भरतपुर
राजस्थान के भरतपुर जिले में ACB ने एक हलका पटवारी को नौ हजार रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। इस पटवारी ने यह घूस एक परिवादी से जमीन के नामांतरण खोलने के एवज में मांगी थी।
मामला भरतपुर जिले के नदबई क्षेत्र में छतरपुर गांव का है। गिरफ्तार पटवारी का नाम राहुल मीणा है। एक परिवादी ने ACB को शिकायत की थी कि पटवारी राहुल मीना नामांतरण खोलने की एवज में 9 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है। सत्यापन में शिकायत सही पाई गई। उसके बाद गुरुवार दोपहर को पटवारी राहुल मीणा को 9 हजार रुपए की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार 3 अगस्त 2021 को परिवादी जगदीश ने एसीबी में लिखित शिकायत दी जिसमें बताया कि उसने अपने भाई अतर सिंह, राजवीर और महेश के साथ मिलकर छतरपुर गांव में जमीन खरीदी थी। जमीन की रजिस्ट्री भी उनके नाम हो गई, लेकिन जब परिवादी जमीन का नामांतरण कराने के लिए पटवारी के पास पहुंचा तो पटवारी राहुल मीणा ने 6000 रुपए की रिश्वत खुद के लिए और 3000 रुपए की रिश्वत गिरदावर के लिए मांगी।
परिवादी की शिकायत का 4 अगस्त को सत्यापन किया गया जिसमें शिकायत सही पाई गई। 17 सितंबर को पटवारी राहुल मीणा ने परिवादी से पत्रावली में रखकर 9000 रुपए की रिश्वत राशि ली। इस पर एसीबी टीम ने तुरंत राहुल मीणा से रिश्वत राशि बरामद कर आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान एसीबी धौलपुर के उप अधीक्षक सुरेंद्र सिंह टीम के साथ मौजूद थे। 3 अगस्त को ही एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करने का प्रयास किया, लेकिन पटवारी के बाहर होने की वजह से सत्यापन नहीं हो पाया।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- ‘कन्विक्शन से ACR क्यों?’ | पूरे प्रदेश के अभियोजन अधिकारियों ने नए मूल्यांकन प्रारूप को बताया अनुचित, रिट लगाने की तैयारी, ACS होम को देंगे ज्ञापन
- छोटे बैंक जाएंगे, बड़े और बनेंगे ताकतवर | PSU बैंकों के नए मानचित्र पर काम कर रही केंद्र सरकार
- 10 साल बाद चुनाव आयोग की सबसे बड़ी सौगात | BLO, सुपरवाइजर, ERO-AERO सभी के मानदेय में ऐतिहासिक बढ़ोतरी
- थाने में ही ‘डील’ का खेल | ACB ने कांस्टेबल को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा, 50 हजार मांग रहा था
- स्कूल के 150 बच्चों ने सीखा फूलों का विज्ञान | उदयपुर कृषि विश्वविद्यालय में कौशल भ्रमण, विशेषज्ञों ने बताए प्रकृति संवारने के आधुनिक तरीके
- राम नाम से गूंजा राजापार्क: अयोध्या ध्वजारोहण के उत्सव पर जयपुर के प्राचीन राम मंदिर में भी लहराया विजय-ध्वज
- अवैधानिक ACR फॉर्मेट पर अभियोजन अधिकारियों में नाराज़गी | जयपुर में आपात बैठक, सुझाव भी मांगे, VC से जुड़ने की सुविधा भी
- पाथेय कण संस्थान में मासिक संवाद कार्यक्रम | ‘पुस्तक परिचर्चा’ पर संपादक द्वय करेंगे विशेष चर्चा
- ज्ञान, कर्तव्य और राष्ट्रधर्म का महामंच | जयपुर में पहली बार वित्त प्रोफेशनल RSS के साथ करेंगे वैचारिक संवाद
- राजस्थान में बीजेपी ने बदली पूरी पिच | नई प्रदेश कार्यकारिणी में 9 उपाध्यक्ष, 4 महामंत्री,7 मंत्री सहित 34 पदाधिकारियों का ऐलान, यहां देखें पूरी लिस्ट
