भरतपुर का नौनेरा दुष्कर्म प्रकरण: दो माह बाद भी नामजद आरोपी गिरफ्तार नहीं

भरतपुर 


खण्डेलवाल समाज में गहरा आक्रोश, ज्ञापन सौंपे, जयपुर व भरतपुर का प्रतिनिधिमण्डल एसपी व एडीएम से मिला


भरतपुर जिले के जुरहरा थाने में दर्ज दुष्कर्म प्रकरण में घटना के दो माह बाद भी नामजद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर खण्डेलवाल वैश्य समाज ने गहरा रोष जताते हुए शुक्रवार को भरतपुर के जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई और अतिरिक्त जिला कलक्टर वीना महावर को ज्ञापन सौंपकर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।

खण्डेलवाल वैश्य समाज ने इस प्रकरण को लेकर  20 सितम्बर को जुरहरा थाने पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने का फैसला लेते हुए पुलिस अधिकारीयों को इस बारे में अवगत कराया।  ज्ञापन देने वालों में भरतपुर जिला खण्डेलवाल वैश्य समिति के साथ जयपुर के वैशाली नगर से आए खण्डेलवाल वैश्य जागृति संघ का प्रतिनिधिमण्डल भी शामिल था।

भरतपुर की एडीएम वीना महावर को ज्ञापन देते खण्डेलवाल वैश्य समाज भरतपुर व जयपुर का प्रतिनिधिमण्डल।

प्रतिनिधिमण्डल में भरतपुर समाज से पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल लोहिया, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं संत सुंदरदास ट्रस्ट के अध्यक्ष नैमचंद खण्डेलवाल, जिला कोषाध्यक्ष घनश्याम ताम्बी, ट्रस्ट के पूर्व महासचिव सुरेश मेठी, पूर्व शहर अध्यक्ष प्रहलाद खण्डेलवाल, पूर्व संयुक्त मंत्री दिनेश गुप्ता एलआईसी, भरतपुर शहर अध्यक्ष हरिशंकर मुसद्दी के अलावा जयपुर से आए श्री खण्डेलवाल वैश्य जागृति संघ वैशाली नगर के अध्यक्ष अनिल बड़ाया, उपाध्यक्ष अशोक कट्टा, महामंत्री अनिल लोहिया, गिर्राज माणक बोहरा, कैलाश चंद ताम्बी, राजेश कूलवाल, अंकित खण्डेलवाल, सुनील मामोडिय़ा आदि शामिल थे।

जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई ने प्रतिनिधिमण्डल को पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी और आश्वासन दिया कि पुलिस आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह है प्रकरण
जुरहरा थाना क्षेत्र के नौनेरा गांव में 14 जुलाई को दिनदहाड़े घर में घुसकर वैश्य समाज की एक युवती के साथ गांव के नामजद आरोपी तेजसिंह पुत्र करतार सिंह ने कट्टे की नोंक पर दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर उसे व उसके घर वालों को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित पक्ष जब घटना की सूचना देने जुरहरा थाने जा रहा था तो आरोपी तेजसिंह ने गांव के ही जिलेसिंह पुत्र देशराजसिंह व कई अन्य के साथ मिलकर रोकने का प्रयास किया।

दो माह पहले दर्ज दुष्कर्म के नामजद मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से समाज के लोगों में रोष है। इस मामले को लेकर भरतपुर जिले का समाज दो-तीन बार पुलिस प्रशासन को मिलकर ज्ञापन देकर आरोपी की गिरफ्तारी और पीडि़त पक्ष को सुरक्षा की मांग कर चुका है, लेकिन मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं होने से आरोपियों के हौंसले बुलंद होते गए।

जुरहरा थाने पर प्रदर्शन 20 को
भरतपुर खण्डेलवाल वैश्य समाज ने इस मामले को  लेकर  20 सितम्बर को जुरहरा थाने पर प्रदर्शन करने का ऐलान भी कर कर रखा है। इसके बाद राजस्थान के अन्य जिलों के साथ ही विभिन्न प्रदेशों के  समाज के लोगों में गहरा आक्रोश है और अलग-अलग जगह पुलिस व प्रशासन के साथ विधायक, सांसद, मंत्रियों, मुख्यमंत्री व राज्यपाल को ज्ञापन देकर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग पुरजोर मांग की जा रही है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?