भरतपुर
कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति द्वारा शहर के परकोटे के निवासियानों को पट्टे दिलाने की गाइड लाइन जारी कराने की मांग को लेकर चौथे दिन के क्रमिक धरने की शुरूआत अटलबंद से नीमदा गेट तक क्षेत्र के लोगों ने संघर्ष समिति के अध्यक्ष जगराम धांकड़ के नेतृत्व में की। आज मदन लाल शर्मा ने ‘पट्टे दे रही सरकार मगर इन चमचों ने रोका। इन चमचों ने करी दलाली बनते काम बिगाड़ें हैं, पट्टे मिल जाते हमको, चमचे आ गए आड़े’ कविता सुनकर जनप्रतिनिधियों पर प्रहार किया।
क्रमिक धरने को सम्बोधित करते हुए वीरेन्द्र गोठिया ने कहा कि सरकार के प्रतिनिधि परकोटे पर रहने वालों को पट्टे नहीं मिलने दे रहे हैं। आगे संघर्ष को तेज करना होगा। नारायन सिंह गुर्जर ने कहा कि पट्टे के साथ ही हमारा वोट होगा, नहीं तो हम वोट नहीं देंगे। मंगल सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि या तो शासन व प्रशासन हमारी मांगों पर गौर करे अन्यथा परकोटे निवासियों द्वारा रैली निकालकर प्रदर्शन किया जाएगा।
राजवीर सिंह चौधरी, दीपक कुमार, चन्द्रभान आदि ने स्थानीय मंत्री पर परकोटे के पट्टे की गाइडलाइन जारी नहीं होने देने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी वोटों से जीतने वाले लोग परकोटे के पट्टे देने में बाधा पैदा कर रहे हैं।
किसान नेता यदुनाथ दारापुरिया, बाबूलाल निमेश, देवीसिंह, गोपीकांत शर्मा, आर.एन. तिवारी, इन्द्रजीत भारद्वाज ने कहा कि समय रहते सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो आन्दोलन को आने वाले दिनों में तेज किया जाएगा।
चौथे दिन क्रमिक धरने में जिला जाट महासभा भरतपुर के जिलाध्यक्ष डा० प्रेमसिंह कुन्तल एवं प्रदेश महामंत्री राकेश फौजदार ने संघर्ष समिति के संयोजक के नाम पत्र भेजकर संघर्ष समिति की मांगों का समर्थन कर संघर्ष समिति के प्रत्येक आन्दोलन में भाग लेने की घोषणा की।
संघर्ष समिति के चौथे दिन के कैप्टन प्रताप सिंह, समर सिंह गुर्जर, गोविन्द सिंह, कालीचरण, महादेव सिंह, केशव सिंह, देवा बैंसला, चन्द्रशेखर, लखन, हरेन्द्र, धीरज, राजेश कुमार, श्रीपत, ओमप्रकाश शर्मा, प्रहलाद सिंह, श्रीकृष्ण कश्यप, मिश्री लाल, प्रहलाद गुप्ता, किशनलाल, खेमचन्द, बॉबी शर्मा, मुरारी सिंघल, जगदीश खण्डेलवाल, बॉबी पहाडिया, इन्दुशेखर, दीपक तोमर सहित सैकड़ों लोग धरने में शामिल रहे। अन्त में जगरामधाकड़ ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर आगामी 28 फरवरी सोमवार को गोवर्धन गेट से जधीना गेट क्षेत्र तक के लोगों के क्रमिक धरना देने की घोषणा की गई। मंच संचालन श्रीराम चन्देला ने किया।
भारत की ऐसी नदी जिसके पानी के साथ बहता है सोना
स्कूलों में परीक्षाओं को लेकर हुआ बड़ा फैसला, जानिए क्या हुए आदेश
रेलवे के परियोजना निदेशक ने टीएसएस लाइन बिछाने के एवज में मांगी 15 लाख की घूस
केस रफादफा करने को ASI ने मांगे ढाई लाख, ACB ने 50 हजार नकद और ब्लैंक चेक के साथ दबोचा
