रेलवे के परियोजना निदेशक ने टीएसएस लाइन बिछाने के एवज में मांगी 15 लाख की घूस, CBI ने दबोचा

अहमदाबाद 

पश्चिम रेलवे के एक मुख्य परियोजना निदेशक ने टीएसएस लाइन बिछाने के एवज में एक ठेकेदार से 15 लाख की घूस मांग ली केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथ ही तीन अन्य लोगों को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।

रेलवे के गिरफ्तार मुख्य परियोजना निदेशक का नाम एके चौधरी है और वह गुजरात के अहमदाबाद स्थित रेलवे विद्युतीकरण का मुख्य परियोजना निदेशक है। CBI अधिकारियों  के अनुसार गुजरात के वांकानेर में सब-स्टेशन लाइन की निविदा प्रक्रिया में पक्षपात करने की शिकायतें मिली थीं।

अधिकारियों के अनुसार एके चौधरी के अलावा मुंबई स्थित विक्रन इंजीनियरिंग एन्ड एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड के उप महाप्रबन्धक (ऑपरेशन्स) अनिल पाटिल तथा कंपनी के एक अन्य कर्मचारी को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि चौधरी ने हवाला के जरिए पाटिल द्वारा रिश्वत के तौर पर भेजे गए 15 लाख रुपए लिए।अधिकारियों ने कहा कि चौधरी ने वांकानेर में ट्रैक्शन सब स्टेशन (टीएसएस) लाइन बिछाने के वास्ते कंपनी को ठेका देने के लिए पाटिल से 15 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी।

सीबीआई ने छापा मारकर सीपीडी और निजी कंपनी के दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर रकम बरामद कर ली। इस मामले में मुख्य और अन्य आरोपियों से पूछताछ के बाद मुंबई, अहमदाबाद और पटना में छापे मारे गए। इनमें आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं।

भारत की ऐसी नदी जिसके पानी के साथ बहता है सोना

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मिला हिन्दू स्वयंसेवक संघ का सहारा, दिन-रात मदद पहुंचाने में जुटे कार्यकर्ता, इस वीडियो में सुनिए पूरी बात

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मिला हिन्दू स्वयंसेवक संघ का सहारा, दिन-रात मदद पहुंचाने में जुटे कार्यकर्ता, इस वीडियो में सुनिए पूरी बात

स्कूलों में परीक्षाओं को लेकर हुआ बड़ा फैसला, जानिए क्या हुए आदेश