भरतपुर
राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले की उच्चैन (Uchchain) पंचायत समिति के प्रधान हिमांशु अवाना के खिलाफ सोमवार को अविश्वास पारित हो गया। हिमांशु अवाना नदबई विधानसभा के तत्कालीन विधायक जोगेंद्र अवाना के पुत्र हैं।
हिमांशु अवाना के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रिटर्निंग अधिकारी राजीव शर्मा की मौजूदगी में 13-1 से पारित हुआ। प्रधान हिमांशु अवाना के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 13 सदस्यों ने अविश्वास के पक्ष में मतदान किया। पंचायत समिति सदस्यों को मतदान के लिए भारी सुरक्षा के बीच लाया गया था। भारी पुलिस जाब्ते के बीच मतगणना हुई।
करीब दो माह पूर्व पंचायत समिति सदस्यों ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रधान अवाना के खिलाफ अविश्वास का प्रस्ताव सौंपा। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 12 अगस्त की तारीख तय की गई। रिटर्निंग अधिकारी राजीव शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को उच्चैन पंचायत समिति कार्यालय परिसर में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बैठक हुई, जिसमें 15 में से 14 सदस्य उपस्थित हुए।
गौरतलब है कि गहलोत सरकार में देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष और नदबई के विधायक रहे जोगेन्द्र सिंह अवाना के विधानसभा चुनाव हारने के साथ ही उनके प्रधान बेटे हिमांशु अवाना की कुर्सी पर सकंट के बादल मंडऱाने लगे थे।
विस चुनाव के बाद ही तेज हो गईं सरगर्मियां
विधानसभा चुनाव के बाद से ही प्रधान हिमांशु अवाना के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की सरगर्मियां तेज हो गई थी। नदबई के पूर्व विधायक जोगेन्द्र सिंह अवाना के पुत्र हिमांशु को फरवरी माह में निर्माण कार्यों में गड़बड़ी और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने निलम्बित कर दिया था।
पूर्व विधायक के पुत्र नहीं बचा पाए अपनी कुर्सी
नदबई के पूर्व विधायक के बेटे और उच्चैन के प्रधान हिमांशु ने अपने निलम्बन को हाईकोर्ट में चुनौती दी, जहां से मार्च में उन्हें राहत भी मिल गई, लेकिन सत्ता बदलाव के चलते राजनीतिक कारणों से वे अपनी कुर्सी को बचा पाने में कामयाब नहीं हो पाए।
अब प्रधान पद पाने को आतुर सदस्य हुए सक्रिय
उच्चैन पंचायत समिति प्रधान अवाना के खिलाफ सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के साथ ही क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गईं हैं और अब प्रधान पद की दौड़ में शामिल सदस्य सक्रिय हो गए हैं। प्रधान पद पाने को आतुर सदस्यों ने अन्य सदस्यों से सम्पर्क तेज कर दिया और उन्हें अपने पक्ष में करने के जतन भी शुरू कर दिए हैं।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
आगरा में फैक्ट्री मालिक की गला रेतकर नृशंस हत्या, ऑफिस में खून से लथपथ मिली लाश
सरकारी बैंकों में नहीं घटेगी हिस्सेदारी | लोकसभा में बैंकिंग लॉ अमेंडमेंड बिल पेश
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, SSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
सरकारी कर्मचारियों के काम की खबर, सरकार ने GPF को लेकर किया ये ऐलान
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
