दौसा में थाने के बाहर धरने पर बैठे सांसद किरोड़ीलाल मीणा

दौसा 

भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ.किरोड़ीलाल मीणा दौसा जिले के मंडावर थाने के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। उनकी मांग है कि  गढ़ हिम्मतसिंह गांव में पिछले दिनों पुलिस द्वारा महिलाओं से की गई  मारपीट करने के आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया जाए।

धरने में बड़ी बड़ी संख्या में लोग शामिल हैं। इसे देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। डिप्टी एसपी हवासिंह समेत महुवा व मंडावर थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। धरने पर बैठे लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।

यह है मामला
गढ़ हिम्मतसिंह गांव में पिछले काफी दिनों से दो पक्षों में विवाद के चलते मारपीट हो गई थी। मारपीट में घायल लोग अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे तो वहां भी दोनों पक्षों के लोगों में तनातनी व हाथापाई हो गई। इस दौरान पुलिस ने झगड़ा कर रहे लोगों को खदेड़ कर मामला शांत कराया। मामले में एक पक्ष की महिलाओं का आरोप है कि पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर अभद्र व्यवहार किया। जिसकी पुलिस के उच्च अधिकारी को शिकायत करने के बावजूद सुनवाई नहीं हुई, इससे नाराज राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा एक पक्ष के लोगों के साथ मंडावर थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। जहां पुलिस द्वारा समझाइश का दौर चल रहा है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?