जयपुर
कुछ समय के ब्रेक के बाद राजस्थान में मानसून की चाल फिर बदलने जा रही है। इसको लेकर मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश में 17 सितंबर से मौसम फिर करवट लेगा और कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होगी और वज्रपात भी हो सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार 17 सितंबर को प्रदेश के बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, धौलपुर, झालावाड़, करौली, प्रतापगढ़ और सवाईमाधोपुर में मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने वज्रपात की चेतावनी भी जारी की है।
वहीं मौसम विभाग ने 18 सितंबर को अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़ और सवाईमाधोपुर में भी वज्रपात और मेघगर्जन की चेतावनी जारी की है। विभाग ने इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
इसी तरह 19 सितंबर को अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर, झालावाड़, धौलपुर, डूंगरपुर, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद और सवाईमाधोपुर जिले में बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है।
आपको बता दें कि राजस्थान में 15 सितंबर तक कुल 652.74 एमएम बारिश हो चुकी है। कुल 691 बांधों में से बीसलपुर बांध सहित 387 पूरी तरह से भर चुके हैं। वहीं 197 में आंशिक रूप से जलभराव हुआ है। वहीं रामगढ़ बांध सहित कुल 107 बांध खाली हैं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
राजस्थान में सरकार ने मकान किराया भत्ता नियमों में किया संशोधन
Good News: RAS के 733 पदों के लिए होगी भर्ती, नोटिफिकेशन जारी | इस डेट से कर सकते हैं अप्लाई
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें