मेडिकल रिपोर्ट में चोट को गंभीर बताने के लिए अजमेर में तैनात जयपुर के मेडिकल ज्यूरिष्ट ने मांगे दो लाख, एक लाख लेते हुए ACB ने दबोचा

अजमेर 

एक मेडिकल ज्यूरिष्ट ने चोट को गंभीर दिखने के एवज में दो लाख रुपए की घूस मांगी और बाद में 1.60 लाख में सौदा  तय कर लिया। इसके बाद उसे एक लाख की घूस लेते ACB ने रंगे  हाथों दबोच लिया।

 मामला अजमेर जिले में  किशनगढ़ के यज्ञ नारायण चिकित्सालय का है जहां अजमेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने मेडिकल ज्यूरिष्ठ डॉ. मनोज स्वामी को एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। उसने सिटी पुलिस थाने में दर्ज एक मुकदमे में चोट को गम्भीर बताने की एवज में यह घूस  मांगी गई थी।

ACB के DSP अनूपसिंह ने बताया कि परिवादी भुवाड़ा निवासी सूरज वैष्णव ने शिकायत  दी थी कि उसके  बड़े भाई मुकेश वैष्णव की ओर से पुलिस थाना किशनगढ़ शहर में मुकदमा दर्ज कराया गया। इसमें परिवादी पक्ष के व्यक्तियों के आई गंभीर चोटों  को मेडिकल रिपोर्ट में दर्शाने के बदले यज्ञनारायण चिकित्सालय, किशनगढ़ के आरोपी मेडिकल ज्यूरिष्ट डॉ. मनोज ने 25 अक्टूबर को दो लाख रुपए मांगे। बाद में सौदा एक लाख साठ हजार में तय हुआ। इस राशि में से एक लाख रुपए लेते हुए आरोपी डॉ. काे रंगे हाथों पकड़ा।

जयपुर का रहने वाला है डॉक्टर
आरोपी डॉ. रंगोली गार्डन, वैशाली नगर, जयपुर का निवासी है और वर्तमान में किशनगढ़ में पोस्टेड है। यह कार्रवाई SP समीर कुमार सिंह, ASP सतनाम सिंह के निर्देशन में रामचन्द्र, युवराज सिंह, शिव सिंह, त्रिलोक सिंह ने की।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?