दौसा
दौसा के गौ सदन में 14 जनवरी मकर संक्रांति पर्व गौसेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया जायेगा, जिसके चलते गौ सदन दौसा में मौजूद तमाम गायों व गीवशों को गुड़, खिचड़ा तथा हरा चारा व सूखा चारा खिलवाया जाएगा।
दौसा गौ सदन के मन्त्री रमेश मानपुरिया ने बताया कि संकांति के दिन गौमाता की सेवा करने का विशेष महत्व शास्त्रों में भी वर्णित है । उन्होंने बताया कि 14 जनवरी मकर संक्रांति होने के कारण तो दिन भर गौशाला में गौ सेवकों का तांता लगा रहता है लेकिन गौ सदन द्वारा इस दिन तमाम गौवंश के लिए स्पेशल बाजरा, गुड़ और कांकड़े का मिक्स खिचड़ा बनाकर व हरा चारा डालकर सभी गौवंश को खिलाया जायेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि गौशाला में गायों की सेवा करने के साथ यह संकल्प भी लें कि इधर-उधर गायों को चारा खिलाने की जगह नजदीकी गौशालाओं में जाकर गोवंश की सेवा करें। इससे यह फायदा होगा कि शहर की सड़कें गन्दी नहीं होंगी व गायों का सड़कों पर जमावड़ा भी नहीं होगा। साथ ही खुले में खाद्य सामग्री डालने की वजह से गाय पोलीथीन भी खा जाती है जिससे गाय बीमार भी होती है ऐसी स्थिति में पुण्य की जगह पाप की प्राप्ति होती है। श्री. पिंजरापोल गौशाला जयपुर के अधीन चलने वाली इकाई गौ सदन दौसा में गौवंश को पौष्टिक खिचड़ा खिलाने के व्यस्थाएं लगातार बनाई जा रही है। बाजार से सर्दियों में इम्युनिटी मजबूत बनी रहती है लेकिन गुड के साथ बाजरे को खिचड़ा यहां जो पूरे सर्दी के मौसम में लगातार बनाकर गायों को खिलाया जाता है। हर साल सर्व में दिसम्बर से फरवरी माह में बनाकर पौष्टिक खिचड़ा खिलाया जाता है।

मानपुरिया ने बताया है कि गौ सदन में गायों के हर काम सेवा भाव उद्देश्य से कार्य किया जाता है। इसके चलते यदि कहीं पर भी दुर्घनाग्रस्त गौवंश को यहाँ लाकर बेहतर तरीके से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही उसके रख-रखाव की पूरी समुचित व्यवस्था की गई है जिसकी वजह से काफी गोवंश की जान बचती है। इसके अलावा गौकशी के लिये जाने वाले गौवंश को भी पुलिस के द्वारा पकड़कर इसी गौ सदन में रखा जाता है, जिसकी जितनी सेवा संभव हो सके यहां की जाती है। इसके अलावा गौशाला में गौरक्षक दल भी समय-समय पर अपनी स्वेच्छा से गायों की सार संभाल करते हैं।
गौ सदन दौसा के मन्त्री रमेश मानपुरिया व सदस्य मानसिंह पाटोली ने अपील की कि दानदाता अपने हाथों से गुड, चारा, हरा चारा, रोटी व लड्डू एवं दाना खिलाकर, एक गाय की सेवा रुपये 1500/- व वत्स की रुपये 800/- प्रतिमाह के लिये गोद लेकर गौसेवा की जा सकती है। गौवंश को खिचड़ा खिलाने हेतु 1100/- व सवामणी के लिये 2100/- रुपये हेतु राशि देकर, जन्मोत्सव, शादी के अवसर व शादी वर्षगांठ एवं घर में अन्य आयोजनों पर गौमाता की विशेष सेवा करके श्रद्धानुसार मासिक सहायता देकर भी लोग इस गी आस्था धाम से जुड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रास हेतु रुपये 1100/- वार्षिक देकर गौ आवास निर्माण में सहयोग देकर और गौमाता के लिये जल व चिकित्सा सेवा कार्य में सहयोग देकर भी गौसेवा के पुण्य लाभ में अभिवृद्धि की जा सकती है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
लो फ्लोर बस में बवाल: रिटायर्ड IAS और कंडक्टर के बीच लात-घूंसे, वीडियो वायरल
कर्मचारियों को मिलेगी 42 दिन की स्पेशल लीव | जानें किसे और कैसे मिलेगी ये खास सुविधा?
सरकार ने दी अब तबादलों की नई डेडलाइन, सीएम ने कहा- ट्रांसफर में पारदर्शिता बरतेंगे
कर्मचारियों के खिलाफ CBI जांच पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, राज्य सरकारों का हस्तक्षेप खत्म
अब पेरेंट्स की इजाजत के बिना बच्चों को नहीं मिलेगा सोशल मीडिया का एक्सेस | मिसयूज पर सख्ती
साल के पहले दिन RBI का बड़ा फैसला: 3 तरह के बैंक अकाउंट बंद, कहीं आपका भी अकाउंट शामिल तो नहीं?
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें