उदयपुर
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MPUAT) ने इतिहास रच दिया है। यह राजस्थान का पहला विश्वविद्यालय बन गया है जिसने अपना कम्युनिटी रेडियो स्टेशन ‘एमपीयूएटी प्रताप रेडियो 90.4 एफएम’ शुरू किया है।
करीब ढाई साल की तैयारी के बाद यह रेडियो स्टेशन प्रसार शिक्षा निदेशालय परिसर में तैयार हुआ और इसका लोकार्पण कुलगुरू डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक ने किया। अब उदयपुर और आसपास के लोग इस स्टेशन पर रोजाना प्रसारित होने वाले कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, शिक्षा और समाजोत्थान से जुड़े कार्यक्रम सुन सकेंगे।
किसानों के लिए बोलेगा रेडियो
यह रेडियो विशेष रूप से उदयपुर के आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों के लिए वरदान साबित होगा। इसमें फसलों में रोग-कीट नियंत्रण, बाजार भाव, पशुपालन, उद्यानिकी, शिक्षा और मनोरंजन के कार्यक्रम शामिल होंगे।

मुख्य अतिथि शहर विधायक ताराचंद जैन, जो ऑनलाइन जुड़े, ने कहा —
“आज के डिजिटल युग में भी रेडियो सबसे सस्ता, सुलभ और प्रभावी माध्यम है। इंटरनेट न होने पर भी यह हर गांव तक सूचना पहुंचा सकता है।”
कुलगुरू डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक बोले —
“रेडियो की प्रासंगिकता खत्म नहीं हुई है, बल्कि बढ़ी है। यह तनाव को दूर करता है और किसानों की आय बढ़ाने में मददगार साबित होगा। यह स्टेशन कृषि जगत के लिए मील का पत्थर है।”
उन्होंने बताया कि जब भारत सरकार ने कम्युनिटी रेडियो स्थापित करने की अनुमति दी थी, तब प्रदेश के सभी कृषि विश्वविद्यालय आगे आए, लेकिन एमपीयूएटी ने सबसे पहले इसे साकार किया।
किसानों तक पहुँचेगी अपनी आवाज़
विशिष्ट अतिथि डॉ. अरविंद वर्मा और डॉ. आर.ए. कौशिक ने बताया कि यह रेडियो 25 किलोमीटर के दायरे में प्रसारित होगा और सीमावर्ती ग्रामीणों तक अपनी आवाज़ पहुँचाएगा। उन्होंने कहा —
“पहले शादी में रेडियो देने की परंपरा थी, आज वही रेडियो फिर ग्रामीण जीवन की धड़कन बनने जा रहा है।”
‘रेडियो MPUAT 90.4’ एक नजर में
प्रसारण समय: सोमवार से शुक्रवार, सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक (जल्द ही अवधि बढ़ेगी)
फोकस विषय: कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, संस्कृति व समाजोत्थान
उद्देश्य: स्थानीय आवाज़ों को मंच देना, किसानों को जानकारी और प्रेरणा प्रदान करना
सोशल मीडिया:
📘 Facebook: [Radio MPUAT]
📸 Instagram: Radio MPUAT
📱 WhatsApp: 9460294866
✉️ Gmail: mpuatcrs@gmail.com
📲 मोबाइल ऐप: “Radio MPUAT” (Play Store और Apple Store पर उपलब्ध)
🌾 सामुदायिक विकास के उद्देश्य
स्थानीय वाणी को मंच प्रदान करना
कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी जानकारी देना
सांस्कृतिक और पारंपरिक कार्यक्रमों का प्रसारण
किसानों के अनुभव साझा करना और जागरूकता बढ़ाना
समारोह में प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. आर.एल. सोनी, प्रो. राजीव बैराठी, और सभी कृषि विज्ञान केंद्रों के प्रमुख व वैज्ञानिकों के साथ वल्लभनगर क्षेत्र की 40 से अधिक कृषि सखियां उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में सभी ने “प्रताप रेडियो” के माध्यम से गांव-गांव तक ज्ञान, जागरूकता और मनोरंजन की लहर पहुंचाने का संकल्प लिया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
वर्दी में दलाली का धंधा | ASI 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, पहले भी ले चुका था 35 हजार
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें