भरतपुर
लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर (Lions Club Bharatpur Kohinoor)द्वारा चल रहे सेवा सप्ताह के दूसरे दिन रविवार को क्लब सदस्यों ने मानवीय संवेदना की मिसाल पेश की। इस अवसर पर पशुओं और पक्षियों की सेवा करते हुए काली की बगीची स्थित गौशाला में गायों को चारा और पक्षियों को दाना डाला गया।
क्लब अध्यक्ष प्रो. डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि सेवा केवल मनुष्यों तक सीमित नहीं है, बल्कि उन बेजुबान जीवों तक भी पहुंचनी चाहिए जो बोल नहीं पाते, पर समझते सब हैं। उन्होंने कहा कि पशु-पक्षियों की सेवा करना न केवल हमारा कर्तव्य है, बल्कि धर्म भी है, क्योंकि यह सच्चे मानवीय प्रेम का प्रतीक है।
कार्यक्रम संयोजक एवं संस्थापक अध्यक्ष लायन रमेश चंद सिंघल और लायन अजय मंघा ने बताया कि इस अवसर पर गौशाला में तीन क्विंटल चारा और पक्षियों के लिए 11 किलो दाना डाला गया। उन्होंने कहा कि मानव सेवा के साथ-साथ बेजुबानों की सेवा भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत बननी चाहिए।
इस अवसर पर पीएमजेएफ लायन प्रेमपाल सिंह, एमजेएफ लायन प्रवीण फौजदार, लायन डॉ. अशोक कुमार गुप्ता, रूपेंद्र चौधरी, संजय खंडेलवाल, रमेश चंद सिंघल, अजय मंघा, अशोक तांबी, रामवीर डागुर, राजकुमार फौजदार, प्रमोद खंडेलवाल, शेखर खण्डेलवाल, मोहन मंगलानी, प्रमोद शर्मा, कोमल सिंह, मनोज फौजदार, दीपक गोयल, सतेन्द्र सिंह, अजय लोहिया, सौरभ सोलंकी, और मानू चूडामण सहित अनेक लायन सदस्य उपस्थित रहे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला | लाखों कर्मचारियों को मिलेगा दीपावली गिफ्ट, इतना बढ़ गया DA
‘सबकी मां मरती है, नाटक मत करो’ | इस सरकारी बैंक के जोनल हेड पर बर्बर तानाशाही के आरोप, मेल वायरल
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें