जयपुर
राजस्थान में मौसम विभाग ने भरी बारिश को लेकर एलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार तीन दिन में कुल 31 जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिर सकती है। जिसमें जयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर जैसे बड़े जिले भी शामिल हैं। आपको बता दें पिछले 24 घंटों में राजस्थान में आकाशीय बिजली गिरने से 23 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद पहली दफा है जब मौसम विभाग ने बारिश के अपने अलर्ट में आकाशीय बिजली गिरने के अंदेशा वाला सन्देश जारी किया है।
मौसम विभाग ने 15 जुलाई तक कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक तीन दिन में कुल 31 जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिर सकती है। जिसमें जयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर जैसे बड़े जिले भी शामिल हैं।
13 जुलाई को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा. बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, उदयपुर, राजसमंद, सिरोही, टोंक में बिजली गिरने के साथ तेज बारिश की संभावना। पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगह, नागौर, पाली, जालौर और जोधपुर में सामान्य बिजली गिरने का अंदेशा है।
14 जुलाई को अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा. बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, उदयपुर, सिरोही, टोंक में बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, चूरू, नागौर, जालोर में भी लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।
15 जुलाई को अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, उदयपुर, सिरोही, टोंक बिजली गिर सकती है। साथ ही पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, चूरू, पाली, जालोर में हल्की बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- Dausa: दौसा में बोरवेल में गिरा 5 साल का मासूम, 150 फीट पर अटका
- जयपुर में रेवेन्यू बोर्ड की स्थायी बेंच गठित करने के संबंध में फैसला ले सरकार | राजस्थान हाईकोर्ट का निर्देश
- डिस्कॉम JEN ने ट्रांसफॉर्मर बदलने के एवज में मांगे 50 हजार, ACB ने दलाल सहित रंगे हाथ दबोचा
- Rising Rajasthan Summit: पीएम मोदी ने बताया निवेश के लिए राजस्थान क्यों है अहम | अदाणी, अनिल अग्रवाल, बिड़ला, आनंद महिंद्रा, टाटा पॉवर राजस्थान में करेंगे बड़ा निवेश, मोदी के सामने किया ऐलान | निवेश धरातल पर उतरे तो बदल जाएगी प्रदेश की तकदीर
- कॉलेज की प्रिंसिपल सस्पेंड, भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई
- राइजिंग राजस्थान समिट में वीआईपी मूवमेंट, जयपुर में रहा जगह-जगह जाम के हालात, हजारों लोग रहे परेशान | 11दिसंबर तक चलेगी समिट, तब तक ऐसे रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
- आर.डी. गर्ल्स कॉलेज में द्वितीय आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण शुरू
- IAS Transfer 2024: MP में 15 IAS के तबादले, यहां देखें पूरी देखें लिस्ट