हलैना (भरतपुर)
भरतपुर, धौलपुर, ग्वालियर एवं आगरा जिले के श्रीश्याम बाबा के सेवक भी पहुंचे
धौलपुर स्थित श्याम बाबा बगीची से सीकर जिले के श्री खाटूश्याम धाम तक दंडवत यात्रा पर निकले सन्त कलियुगी महाराज की दंडवत यात्रा 46 वें दिन सीकर जिले के श्री खाटूश्याम धाम पहुंची। यात्रा में भरतपुर, धौलपुर, ग्वालियर एवं आगरा जिले के श्रीश्याम बाबा के सेवक बड़ी संख्या में पहुंचे।
इस मौके पर दंडवत दे रहे कलियुगी बाबा का सेवक विजयपालसिंह एवं शैलू हन्तरा के नेतृत्व में सम्मान किया गया और श्रीश्याम रथ में विराजमान श्री श्याम बाबा एवं अखण्ड ज्योति की पूजा-अर्चना कर विश्वशान्ति, परिवार कल्याण, श्याम बाबा का गुणगान, स्वच्छता, पर्यावरण,कोविड से बचाव की गाइड लाइन की पालना, पाॅलिथीन मुक्त, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि का संकल्प लिया।
इसके साथ ही सन्त कलियुगी महाराज का धौलपुर से खाटूश्याम धाम तक 240 किमी का सफर तय करने के बाद 3 लाख 25 हजार दंडवत देने का लक्ष्य पूरा हो गया। उन्होंने 16 फरवरी से दंडवत शुरू की और 12 जुलाई को संकल्प पूरा कर बाबा के दर्शन किए। सन्त कलियुगी महाराज ने इस दौरान प्रतिदिन 2 से 3 किमी का सफर तय किया और एक किमी में 800 से 850 दंडवत दीं।
जहां भी दंडवत यात्रा, श्रीश्याम बाबा की अखण्ड ज्योति एवं श्याम रथ का ठहराव हुआ, वहां जागरण व महाआरती का आयोजन कर विश्वशान्ति, परिवार कल्याण, श्याम बाबा का गुणगान, स्वच्छता, पर्यावरण,कोविड से बचाव की गाइड लाइन की पालना, पाॅलिथीन मुक्त, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि का संकल्प दिलाया गया।
कहां-कहां पहुंचे कलियुगी बाबा
कलियुगी बाबा ने धौलपुर से दन्डोती यात्रा शुरू की जो धौलपुर से सेपऊ, रूपवास, खानुआ, ऊंचा का नगला, भरतपुर, सेवर, लुधावई, लुलहारा, डहरामोड आदि स्थान से होकर हन्तरा पहुंची जहां रात्रि विश्राम किया। वहां से ये हलैना, छौकरवाडा कलां, महवा, सिकराय, दौसा, जयपुर, चौमूं, रींगस होकर खाटूश्याम धाम पहुंची। कलियुगी बाबा का विजयपालसिंह, छत्तरसिंह, गुडडूसिंह, कपूरसिंह, निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य राजवीरसिंह, शिक्षाविद्व ओमप्रकाश गुप्ता, राजवीर सरसैना, द्वारिका प्रसाद जिन्दल, पण्डित रामकुमार, सोहनसिंह जीवद, राजदेव शाडिल्य आदि ने सम्मान किया। उनके साथ रींगस से यात्रा में विजयपाल चौधरी, विश्वेंद्र चौधरी, कुलदीप चौधरी अंतरा से सम्मिलित हुए। फतेह सिंह दौलतगढ़ से, अशोक कुमार गोयल, संतोष चौधरी, सीमा राणा, मुकेश मंगल, सुजान सिंह, बंटू भैया ने रींगस से उनके साथ दंडवत यात्रा की।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- सीएम गहलोत के बेटे और पुत्रवधु की जयपुर सहित अन्य जिलों के पांच सितारा होटलों में बेनामी हिस्सेदारी, काले धन को मॉरिशस की कम्पनी से करा रहे हैं सफेद | सांसद किरोड़ीलाल मीना ने लगाए गंभीर आरोप, अब ED को सौपेंगे सबूत
- रेलवे की महिला कर्मचारी ने ट्रांसफर के लिए लगाई पॉलिटिकल एप्रोच, अफसरों ने थमा दिया ‘रिमूवल फ्रॉम सर्विस’ का लैटर
- भरतपुर: सुजान गंगा नहर में कूद कर महिला ने किया सुसाइड
- भरतपुर में पति ने गोली मारकर की पत्नी की हत्या, खून से सने शव को नहलाकर घर के अंदर छिपा दिया | रफादफा करने को पंचायत में बीस लाख देने की पेशकश
- दरिंदगी की इंतहा: लिव-इन पार्टनर की हत्या कर आरी से किए टुकड़े, कुकर में उबाले ताकि बदबू नहीं आए, कुत्तों को खिलाए | किचन में मिलीं खून से भरी बाल्टियां | ये है आफताब जैसा दरिंदा
- कोई तो है…
- गहलोत सरकार ने देर रात नवगठित जिलों में लगाए IPS, पांच अन्य आईपीएस भी बदले | देखिए लिस्ट
- महिला वकील की कनपटी पर गोली मारकर हत्या
- भू-अभिलेख निरीक्षक ने घूस में मांगे 5 लाख, पहली किस्त के 50 हजार रुपए लेते हुए ACB ने दबोचा | तलाशी में मिला 1.40 लाख कैश, इस काम के लिए ली रिश्वत
- ब्रज क्षेत्र धार्मिक विकास बोर्ड के गठन को मिली मंजूरी, भरतपुर और करौली जिले होंगे शामिल | अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब मिलेगी सांस्कृतिक, धार्मिक पहचान