हलैना (भरतपुर)
भरतपुर, धौलपुर, ग्वालियर एवं आगरा जिले के श्रीश्याम बाबा के सेवक भी पहुंचे
धौलपुर स्थित श्याम बाबा बगीची से सीकर जिले के श्री खाटूश्याम धाम तक दंडवत यात्रा पर निकले सन्त कलियुगी महाराज की दंडवत यात्रा 46 वें दिन सीकर जिले के श्री खाटूश्याम धाम पहुंची। यात्रा में भरतपुर, धौलपुर, ग्वालियर एवं आगरा जिले के श्रीश्याम बाबा के सेवक बड़ी संख्या में पहुंचे।
इस मौके पर दंडवत दे रहे कलियुगी बाबा का सेवक विजयपालसिंह एवं शैलू हन्तरा के नेतृत्व में सम्मान किया गया और श्रीश्याम रथ में विराजमान श्री श्याम बाबा एवं अखण्ड ज्योति की पूजा-अर्चना कर विश्वशान्ति, परिवार कल्याण, श्याम बाबा का गुणगान, स्वच्छता, पर्यावरण,कोविड से बचाव की गाइड लाइन की पालना, पाॅलिथीन मुक्त, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि का संकल्प लिया।
इसके साथ ही सन्त कलियुगी महाराज का धौलपुर से खाटूश्याम धाम तक 240 किमी का सफर तय करने के बाद 3 लाख 25 हजार दंडवत देने का लक्ष्य पूरा हो गया। उन्होंने 16 फरवरी से दंडवत शुरू की और 12 जुलाई को संकल्प पूरा कर बाबा के दर्शन किए। सन्त कलियुगी महाराज ने इस दौरान प्रतिदिन 2 से 3 किमी का सफर तय किया और एक किमी में 800 से 850 दंडवत दीं।
जहां भी दंडवत यात्रा, श्रीश्याम बाबा की अखण्ड ज्योति एवं श्याम रथ का ठहराव हुआ, वहां जागरण व महाआरती का आयोजन कर विश्वशान्ति, परिवार कल्याण, श्याम बाबा का गुणगान, स्वच्छता, पर्यावरण,कोविड से बचाव की गाइड लाइन की पालना, पाॅलिथीन मुक्त, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि का संकल्प दिलाया गया।
कहां-कहां पहुंचे कलियुगी बाबा
कलियुगी बाबा ने धौलपुर से दन्डोती यात्रा शुरू की जो धौलपुर से सेपऊ, रूपवास, खानुआ, ऊंचा का नगला, भरतपुर, सेवर, लुधावई, लुलहारा, डहरामोड आदि स्थान से होकर हन्तरा पहुंची जहां रात्रि विश्राम किया। वहां से ये हलैना, छौकरवाडा कलां, महवा, सिकराय, दौसा, जयपुर, चौमूं, रींगस होकर खाटूश्याम धाम पहुंची। कलियुगी बाबा का विजयपालसिंह, छत्तरसिंह, गुडडूसिंह, कपूरसिंह, निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य राजवीरसिंह, शिक्षाविद्व ओमप्रकाश गुप्ता, राजवीर सरसैना, द्वारिका प्रसाद जिन्दल, पण्डित रामकुमार, सोहनसिंह जीवद, राजदेव शाडिल्य आदि ने सम्मान किया। उनके साथ रींगस से यात्रा में विजयपाल चौधरी, विश्वेंद्र चौधरी, कुलदीप चौधरी अंतरा से सम्मिलित हुए। फतेह सिंह दौलतगढ़ से, अशोक कुमार गोयल, संतोष चौधरी, सीमा राणा, मुकेश मंगल, सुजान सिंह, बंटू भैया ने रींगस से उनके साथ दंडवत यात्रा की।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- Dausa: दौसा में बोरवेल में गिरा 5 साल का मासूम, 150 फीट पर अटका
- जयपुर में रेवेन्यू बोर्ड की स्थायी बेंच गठित करने के संबंध में फैसला ले सरकार | राजस्थान हाईकोर्ट का निर्देश
- डिस्कॉम JEN ने ट्रांसफॉर्मर बदलने के एवज में मांगे 50 हजार, ACB ने दलाल सहित रंगे हाथ दबोचा
- Rising Rajasthan Summit: पीएम मोदी ने बताया निवेश के लिए राजस्थान क्यों है अहम | अदाणी, अनिल अग्रवाल, बिड़ला, आनंद महिंद्रा, टाटा पॉवर राजस्थान में करेंगे बड़ा निवेश, मोदी के सामने किया ऐलान | निवेश धरातल पर उतरे तो बदल जाएगी प्रदेश की तकदीर
- कॉलेज की प्रिंसिपल सस्पेंड, भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई
- राइजिंग राजस्थान समिट में वीआईपी मूवमेंट, जयपुर में रहा जगह-जगह जाम के हालात, हजारों लोग रहे परेशान | 11दिसंबर तक चलेगी समिट, तब तक ऐसे रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
- आर.डी. गर्ल्स कॉलेज में द्वितीय आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण शुरू
- IAS Transfer 2024: MP में 15 IAS के तबादले, यहां देखें पूरी देखें लिस्ट
- देश का पहला हाइपरलूप ट्रैक तैयार; मिनटों में पूरी होगी घंटों की दूरी | दौड़ेगी राकेट जैसी रफ्तार वाली ट्रेन | जानें खासियत
- PNB के मैनेजर को झांसा में लिया और 6 लाख 65 हजार रुपए खाते में करवा लिए RTGS