नई दिल्ली
यदि आप एलआईसी के आईपीओ में पैसे लगाकर मोटी कमाई (earn money) करना चाहते हैं तो यह मौका आपको जल्दी ही मिलने वाला है। बस कुछ महीने और इंतजार करना होगा। क्योंकि आर्थिक मामलों की केंद्रीय समिति (CCEA) ने एलआईसी के आईपीओ के प्लान को मंजूरी दे दी है। इसी के साथ ही एलआईसी के आईपीओ की लांचिंग का बड़ा रोड़ा अब हट गया है।
आपको बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में सरकार की कुछ हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की थी। वित्त मंत्री ने कहा था कि एलआईसी में सरकारी हिस्सेदारी आईपीओ के जरिये बेची जाएगी। इसके बाद से ही निवेशकों को एलआईसी के आईपीओ (LIC IPO) का इंतजार था। इसी बीच अब आर्थिक मामलों की केंद्रीय समिति (CCEA) ने एलआईसी के आईपीओ के प्लान को मंजूरी दे दी।
कब होगी लांचिंग?
उम्मीद है कि मार्च 2022 में एलआईसी के आईपीओ की लांचिंग हो जाएगी। केंद्र सरकार ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए एक मंत्रिमंडलीय समिति भी बनाए जाने की चर्चा चल रही है। यह समिति ही एलआईसी से जुड़े सभी विषयों पर निर्णय करेगी। समिति ही तय करेगी कि एलआईसी में सरकारी हिस्सेदारी किस प्रतिशत तक में बेची जाएगी और कितने शेयर जारी किए जाएंगे। उम्मीद है कि यह देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा।
केंद्र ने एसबीआई कैपिटल मार्केट्स (SBI Capital Markets) और डेलॉयट (Deloitte) को आईपीओ से पहले सलाहकार चुना है।एलआईसी के आईपीओ को लेकर निवेशक अभी से बहुत अधिक उत्साहित हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है।
1.75 लाख करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य
ऐसा पहली बार हो रहा है जब LIC किसी निजी कंपनी में निवेश करेगी। केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश और निजीकरण के जरिए 1.75 लाख करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य तय किया है। एलआईसी की तरफ से जारी सालाना रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2019-20 के खत्म होने पर उसकी कुल संपत्ति 32 लाख करोड़ रुपये है। घरेलू बीमा क्षेत्र में एलआईसी का मार्केट शेयर 70 फीसदी के करीब है। सरकार के पास इस समय कंपनी में 100 फीसदी हिस्सेदारी है। एलआईसी अलग-अलग सरकारी कंपनियों में निवेश भी करती है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- वसुंधरा राजे की प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू: ‘टी’ पार्टी के बहाने शक्ति प्रदर्शन, दो दर्जन विधायक पहुंचे
- भरतपुर-डीग में कांग्रेस का सूपड़ा साफ़, भाजपा ने जीती सात में से पांच सीट, एक बागी भी जीता
- दौसा में इस बार पलट गई बाजी, कांग्रेस को मिली पांच में से सिर्फ एक सीट, दोनों केबिनेट मंत्री ममता भूपेश और परसादी लाल मीणा हारे | जानिए पांचों सीटों के नतीजे
- तीन राज्यों में भाजपा का जलवा, मोदी की गारंटी पर जताया भरोसा | राजस्थान-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिला बड़ी कामयाबी, तेलंगाना ने थामा कांग्रेस का हाथ
- रेलवे के दो अधिकारियों सहित पांच गिरफ्तार, भारी रिश्वत के बदले कंपनी को पहुंचाया फायदा
- आगरा में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, बच्चे का सिर धड़ से अलग हुआ | हादसा देख कांप उठे लोग
- राजस्थान में बसपा ने बदली रणनीति, अब उठाया ये बड़ा कदम | त्रिशंकु विधानसभा की आशंकाओं से घिरे हैं सभी दल
- सरपंच ने पट्टा जारी करने के एवज में मांगे 3.40 लाख, ACB ने 2.40 लाख लेते हुए दबोच लिया
- बैंक के असिस्टेंट मैनेजर ने फर्जकारी कर बनवाए क्रेडिट कार्ड, लोन उठाकर डकार गया 1 करोड़