latest weather Update: राजस्थान में चक्रवाती तूफ़ान ने मचाई भारी तबाही, पाकिस्तान से सटे जिलों में बड़ा नुकसान, वीडियो में देखिए डरावना मंजर | अगले तीन दिन इन पांच संभागों में आएगा तूफान

जयपुर 

राजस्थान में मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के बीच रविवार देर रात को जबरदस्त तूफ़ान ने पाकिस्तान सीमा से सटे इलाकों में भारी तबाही मचाई। इससे कितना नुकसान हुआ; यह अभी जानकारी में नहीं आया है लेकिन तूफ़ान का रूप जितना विकराल बना हुआ है, उससे भारी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने स्थिति काफी विकट बताई है। अगले तीन दिन प्रदेश के पांच अन्य संभागों में 60 से 70 किमी प्रति घंटे के रफ़्तार से तूफ़ान आने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। कई जिलों में सोमवार को भी 50 से 60 किमी की रफ्तार वाली हवाओं व बारिश के साथ ओले गिरेंगे। पाकिस्तान से सटे जिलों में रेड अलर्ट पहले ही जारी किया जा चुका है जो देर रात तक तबाही मचाता रहा।

राजस्थान में कुछ ही घंटों में आ रहा है खतरनाक तूफान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट | ये जिले होंगे प्रभावित | तीस जून को भी नया विक्षोभ होगा एक्टिव

नागौर में आज करीब साढे तीन बजे आए तूफान से कई पेड़, बिजली के पोल, होर्डिंग एवं टिन शेड धराशाई हो गए। नागौर शहर में तूफान की गति इतनी तेज थी कि शहर के खत्रीपुरा इलाके में एक मोबाइल टावर गिर गया। टावर मकान पर गिरने से मकान को भी काफी नुकसान पहुंचा है। नीचे वीडियो नागौर जिले में आए तूफ़ान के के एक नज़ारे का है। 

मौसम केंद्र के अनुसारअरब सागर से उठे तूफान राजस्थान में मौसम प्रचंड रूप ले चुका है। हवा चक्रवाती हो गई है। पाकिस्तान से सटे राजस्थान के सभी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया कि चिंताजनक बात है कि तूफान और बारिश 10 से 15 मिनट की बजाय दो से तीन घंटे का समय ले रही हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसर बीकानेर और नागौर सहित आसपास के जिलों में 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से तेज हवाएं चल रही हैं। इससे काफी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ से बहुत ज्यादा बारिश हो रही है। बीकानेर में ही अब तक 44 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।

नागौर में गिरा मोबाईल टावर

मौसम विभाग के वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस समय मौसम की स्थिति विकट है। पूरे प्रदेश ऐसे मौसम को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया था। जिस तरह की स्थिति डाप्लर राडार पर इस समय दिखाई दे रही है;उसके अनुसार 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार बड़ी बात नहीं है। तीन दिन पहले भी जयपुर में ही 96 किलोमीटर प्रतिघंटा का तूफान हम देख चुके हैं। इस बार इसके साथ तूफान के साथ बारिश भी ज्यादा हो रही है।

मौसम विभाग ने बताया है कि आज दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ आज राज्य के कुछ भागों में सक्रिय हो चुका है। एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 30 मई को सक्रिय होने के प्रबल आसार हैं। दक्षिण पश्चिमी राजस्थान और पाकिस्तानी सीमा पर इस समय 900 मीटर की समुद्री इकाई पर काम कर रहा है।

अगले तीन दिनों के दौरान जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में तेज 70 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से अंधड़ चल सकता है। उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के अधिकांश भागों में तेज अंधड़ 60-70 Kmph बारिश, तेज मेघगर्जन होने की प्रबल संभावना है। इसके अलावा 30 मई से 1 जून को प्रदेश में कई जगहों पर YELLOW ALERT की चेतावनी जारी की गई है।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें  

राजस्थान में कुछ ही घंटों में आ रहा है खतरनाक तूफान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट | ये जिले होंगे प्रभावित | तीस जून को भी नया विक्षोभ होगा एक्टिव

इस सरकारी यूनिवर्सिटी में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बम्पर भर्ती | देखिए डिटेल

तैश में आए विधायक, तहसीलदार को थप्पड़ दिखाकर धमकाया | तेरी अक्ल- मेरी अक्ल पर बढ़ी तकरार हाथापाई तक पहुंची, फिर हुआ ये

नवगठित जिलों में शिक्षा विभाग के कार्यालय स्थापित करने की शुरू हुई कवायद | CBEO को दी ये जिम्मेदारी

2000 के नोटों में 2.85 करोड़ रुपए लेकर बैंक पहुंचा कारोबारी का बेटा, मैनेजर ने बुला ली पुलिस, फिर ये हुआ

खाली हुए DPC कोटे के 19 हजार पद, डगमगाई स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था | माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने तदर्थ पदोन्नति पर पदस्थापन की मांगी मंजूरी, जानिए पूरा मामला