ACB की टीम ने गुरूवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक भू-अभिलेख निरीक्षक 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। भू अभिलेख निरीक्षक ने कृषि भूमि का अलग-अलग नाम से नामान्तरण खोलने की एवज में रिश्वत की डिमांड की थी। आरोपी के ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है।
ACB ने ट्रैप की यह कार्रवाई डूंगरपुर जिले में की जहां उसने बिलडी के भू-अभिलेख निरीक्षक दिनेश पंचाल को 25 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
डूंगरपुर एसीबी चौकी के उपाधीक्षक रतनसिंह ने बताया कि मनपुर निवासी शंकरलाल पुत्र कानजी कटारा ने 7 मई को शिकायतकी थी कि बिलडी के भू अभिलेख निरीक्षक दिनेश पंचाल कृषि भूमि का अलग-अलग नाम से नामान्तरण खोलने की एवज में 50 हजार रिश्वत की मांग कर रहा है। इस पर डूंगरपुर एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया। सौदेबाजी के बाद 25 हजार की राशि लेना तय हुआ।
सत्यापन में शिकायत की पुष्टि होने पर आज आरोपी दिनेश पंचाल को परिवादी से 25 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने रिश्वत की राशि अलमारी में रख दी थी।
नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
पुलिस से घिरे गैंगस्टर ने खुद को गोली से उड़ाया
Income Tax: सुप्रीम कोर्ट से बैंक कर्मचारियों को बड़ा झटका, अब इस तरह के लोन पर देना होगा टैक्स
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें