कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति की कोर कमेटी की सहयोग नगर में जगराम धाकड़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रशासन को चेतावनी दी गई कि 2 अक्टूबर से आयोजित होने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान में शहर के परकोटे के पट्टे देने के प्रकरण को शामिल नहीं किया गया तो आन्दोलन किया जाएगा। बैठक में परकोटे के प्रकरण को 2 अक्टूबर के कैम्पों में शामिल करने की मांग को लेकर राज्य सरकार को पोस्टकार्ड लिखने का अभियान शुरू करने का निर्णय किया गया। बैठक में आरोप लगाया गया कि कुछ राजनीतिक लोग इस प्रकरण को प्रभावित कर परकोटे पर रहने वाले लोगों को पट्टे से वंचित रखना चाहते हैं।
बैठक में राज्य सरकार से मांग की गई कि प्रदेश स्तर की हाई पावर कमेटी में कच्चे परकोटे पर रहने वाले लोगों को पट्टा देने का निर्णय कराया जाकर जन कल्याणकारी योजना का सरकार शीघ्रताशीघ्र घोषणा करे।
बैठक में कच्चा परकोटा संघर्ष समिति के सदस्य मा० राजवीर सिंह, भागमल वर्मा, भगवान सिंह, राजकुमार, समन्दर सिंह, मदनलाल राय, श्रीकृष्ण कश्यप, गोपीचंद शर्मा, मान सिंह, ओमप्रकाश मिश्रा, खेमचंद, ईवान यशूक खान, सौरभ कुंतल, साहब सिंह, नारायण सिंह, गोविन्द सिंह गुर्जर, कालीचरन, इन्द्रजीत भारद्वाज आदि मौजूद थे। संचालन समिति के उप संयोजक श्रीराम चंदेला ने किया।