कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति की बैठक 7 मार्च को, कैंपों में पट्टे के प्रकरण पर होगी चर्चा, स्थानीय समस्याओं पर करेंगे जनसंवाद

भरतपुर

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति की बैठक 7 मार्च रविवार को प्रातः दस बजे सूरजपोल गेट गोपालगढ़ कुम्हारों वाली गली में मदरसे के पास स्थित डंडेश्वर महादेव मंदिर पर होगी। इसमें  सूरजपोल से लेकर मथुरा गेट के परकोटे निवासी हिस्सा लेंगे।

बैठक में नगर निगम भरतपुर के  महापौर अभिजीत कुमार, उपमहापौर गिरीश चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। नगर निगम में  पूर्व नेता प्रतिपक्ष इंद्रजीत भारद्वाज और कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति के प्रवक्ता रेनू दीप ने बताया कि बैठक में क्षेत्रीय पार्षदों को भी आमंत्रित किया गया है। बैठक में संघर्ष समिति द्वारा किए गए सर्वे सूची का प्रकाशन कराने एवं 2 अक्टूबर, 2021 को  संभावित कैंपों में  पट्टे के प्रकरण को शामिल करने के साथ-साथ स्थानीय  समस्याओं के प्रति जनसंवाद किया जाएगा।






 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS