दमनात्मक नीति से अधिकारों को कुचल रही है सरकार
संघ के प्रदेश महामंत्री शिवशंकर नागदा ने कहा कि यह सरकार अहंकारी, हठधर्मी व अलोकतांत्रिक और दमनात्मक नीति से पिछले काफी समय से हमारे विधि सम्मत संवैधानिक अधिकारों से वंचित कर रही है। अब तक संगठन ने सभी लोकतांत्रिक मार्गों पर चलकर ज्ञापन, प्रार्थना, अनुनय-विनय, उपवास, अनशन, धरने, प्रदर्शन, रैली कर सरकार से न्यायसंगत मांग के आदेश जारी करने के काफी प्रयास किए, लेकिन अब सरकार की हठधर्मिता के कारण ये सभी रास्ते बंद हो चुके हैं। सरकार ने हमें कांग्रेस उम्मीदवारों का विरोध करने जैसे कठोर विकल्प चुनने के लिए बाध्य किया है।