पटवारियों की जोड़ी पर ACB का शिकंजा, सीमा ज्ञान के लिए 18 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए

झुंझुनू  

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) झुंझुनूं (Jhunjhunu) की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बुहाना तहसील के बड़बर हलका पटवारी सुरेंद्र सिंह और गादली हलका पटवारी धर्मपाल सिंह को रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

77 की उम्र में थमा एक प्रेरक सफर: प्रो. जे. पी. सिंहल का अवसान, शिक्षा जगत शोक में डूबा

ACB के एएसपी (ASP) इस्माइल खान ने बताया कि परिवादी ने ACB चौकी झुंझुनूं में शिकायत दी थी कि उसने अपनी पैतृक जमीन का सीमा ज्ञान करवाने के लिए तहसीलदार बुहाना को ऑनलाइन प्रार्थना पत्र भेजा था। इस काम के एवज में गादली गांव के हलका पटवारी धर्मपाल सिंह ने 18 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। आरोप है कि धर्मपाल सिंह पहले ही परिवादी से 7,000 रुपए ले चुका था।

शिकायत के सत्यापन के दौरान, 18 जून को गादली पटवारी धर्मपाल सिंह ने यह स्वीकार किया कि उसने परिवादी से 7,000 रुपए ले लिए थे। इसके बाद धर्मपाल सिंह ने बाकी की रकम अपने साथी बड़बर पटवारी सुरेंद्र सिंह को देने के लिए कहा।

एएसपी खान ने बताया कि करीब पांच दिन पहले, 25 जून को, जब परिवादी बड़बर पटवारी सुरेंद्र सिंह से मिला तो सुरेंद्र सिंह ने शेष 8,000 रुपए की मांग की। इसके बाद आज ACB ने जाल बिछाया और बड़बर पटवारी सुरेंद्र सिंह को 8,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।

वहीं, पहले ही 7,000 रुपए लेने की पुष्टि होने पर गादली पटवारी धर्मपाल सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रैप की कार्रवाई के दौरान दोनों पटवारी बड़बर पटवारी सुरेंद्र सिंह के निजी कार्यालय में बैठे थे, जहां ACB ने दबिश देकर दोनों को हिरासत में ले लिया।

दोनों आरोपियों को रविवार को ACB के विशेष न्यायालय (Special Court) झुंझुनूं में पेश किया जाएगा। पूरी कार्रवाई ACB के जयपुर रेंज के डीआईजी (DIG) अनिल कयाल के निर्देशन में सीआई (CI) सुरेशचंद्र और टीम द्वारा की गई।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

77 की उम्र में थमा एक प्रेरक सफर: प्रो. जे. पी. सिंहल का अवसान, शिक्षा जगत शोक में डूबा

ट्रक ड्राइवरों के कत्ल का हरियाणवी गैंगस्टर यूपी में एनकाउंटर में ढेर | हाईवे पर खौफ का दूसरा नाम था संदीप लोहार, तीन राज्यों में दर्ज थे कत्ल-लूट के 16 केस

लाखों कर्मचारियों के करियर पर हाईकोर्ट का तगड़ा फैसला | कहा-कोई कंपनी कर्मचारी को बंधक नहीं बना सकती, पढ़ें ‘ऐतिहासिक फैसला’

गोविंद देवजी मंदिर में अब खाटू श्याम जैसे दर्शन | भीड़ में बैठना-रुकना बंद, अब चलते-चलते होंगे दर्शन

खराब CIBIL रेटिंग वाले बैंक कर्मचारी रहेंगे नौकरी से बाहर | मद्रास हाईकोर्ट ने SBI के नियुक्ति रद्द करने के फैसले को सही ठहराया; कहा – ऐसे लोग नियुक्ति के लायक नहीं

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें