उत्कृष्ट शैक्षिक गतिविधियों के लिए अध्यापकों का सम्मान
विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवप्रसाद ने जयदेव पाठक के जीवन चरित्र व संस्मरणों के बारे में बताया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट शैक्षिक गतिविधियों के लिए कई अध्यापकों का सम्मान कर पुरस्कार राशि के चैक भेंट किए गए। इस दौरान संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य दुर्गादास, प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेन्द्र, न्यास के अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष भरतराम कुम्हार समेत बड़ी संख्या में मातृशक्ति व लोग उपस्थित रहे।
डाॅ.मनमोहन वैद्य ने छात्रों के साथ भी बैठक ली। इस बैठक में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, डॉक्टर्स, इंजीनियर व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।