भारत को जानें, समझें, मानें और फिर इसको श्रेष्ठ बनाने के लिए आगे बढ़ें: डाॅ.मनमोहन वैद्य

जयपुर

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

जयदेव पाठक जन सेवा न्यास की 14वीं व्याख्यान माला


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डाॅ. मनमोहन वैद्य ने जयपुर के जवाहर नगर स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में जयदेव पाठक जन सेवा न्यास द्वारा आयोजित 14वीं व्याख्यान माला के अवसर पर युवाओं से कहा कि पहले वे भारत को जानें, समझें, मानें और फिर इसको श्रेष्ठ बनाने के लिए आगे बढ़ें। उनका मानना था कि हमारे हर कार्य में देश की माटी की महक आनी चाहिए। तभी हम भारत को श्रेष्ठ बना सकते हैं। इसके लिए युवाओं को आगे बढ़कर कार्य करना होगा।





 

डाॅ. वैद्य ने राष्ट्र के विकास में युवाओं की भूमिका पर बोलते हुए कहा कि हमें समय, नियम आदि का पालन स्वप्रेरणा से करना चाहिए। युवा अपने कार्य में उत्कृष्ट बनकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। जब देश का प्रत्येक व्यक्ति अपने-अपने कार्यक्षेत्र में पारदर्शिता पूर्वक कार्य करने लगेगा तो देश में बदलाव देखने को मिलेंगे।

अनुशासित स्वयंसेवक थे जयदेव पाठक: कन्हैयालाल
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अम्बेडकर पीठ के पूर्व अध्यक्ष व सेवानिवृत्त आईपीएस कन्हैयालाल बैरवा ने कहा कि जयदेव पाठक एक अनुशासित स्वयंसेवक थे। वे कार्यकर्ताओं की संभाल करते हुए उन्हें अनुशासन व सक्रियता की सीख देते थे। उनकी प्रेरणा से आज अनेक कार्यकर्ता राष्ट्र निर्माण में लगे हुए हैं। विद्या भारती के विद्यालयों में शिक्षा के साथ संस्कार मिलते हैं। इसका सर्वश्रेष्ठ उदाहरण कोरोना काल में पीड़ित परिवारों की सेवा करने के दौरान देखने को मिले।

बालक को बचपन से ही संस्कार मिलें: स्वामी सुमेधानंद सरस्वती
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि प्राचीन समय में गुरुकुलों में शिक्षा के साथ संस्कार मिलते थे, लेकिन वर्तमान के विद्यालयों में संस्कार भाव की शिक्षा नहीं है। यदि बालक को बचपन से ही संस्कार मिलेंगे तो वे बालमन से कभी विस्मृत नहीं होंगे। उन्होंने समाज में सामाजिक समरसता व संस्कारयुक्त शिक्षा से जुड़े संस्मरणों पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

उत्कृष्ट शैक्षिक गतिविधियों के लिए अध्यापकों का सम्मान
विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवप्रसाद ने जयदेव पाठक के जीवन चरित्र व संस्मरणों के बारे में बताया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट शैक्षिक गतिविधियों के लिए कई अध्यापकों का सम्मान कर पुरस्कार राशि के चैक भेंट किए गए। इस दौरान संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य दुर्गादास, प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेन्द्र, न्यास के अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष भरतराम कुम्हार समेत बड़ी संख्या में मातृशक्ति व लोग उपस्थित रहे।

डाॅ.मनमोहन वैद्य ने छात्रों के साथ भी बैठक ली। इस बैठक में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, डॉक्टर्स, इंजीनियर व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS