मनसुख हिरेन है गाड़ी का मालिक
पुलिस गाड़ी के मालिक तक पहुंच गई है। पुलिस ने बताया कि यह गाड़ी मनसुख हिरेन के नाम पर रजिस्टर्ड है। हिरेन ने पूछताछ में बताया कि 17 फरवरी की शाम को ठाणे से घर जा रहे थे। रास्ते में गाड़ी बंद हो गई। इसलिए गाड़ी ऐरोली ब्रिज के पास सड़क के किनारे खड़ी कर दी। अगले दिन वे कार लेने गए तो वह नहीं मिली। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से भी की थी।
आतंकी संगठन का हाथ होने की आशंका कम
मामले की छानबीन से जुड़े आतंकवाद निरोधक दस्ते के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक की छानबीन में जो सबूत मिले हैं, उससे लगता है कि यह किसी आतंकी संगठन की हरकत नहीं है।