जयपुर
विनीता आर्ट्स व स्काईहॉक द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पांच मार्च से आठ मार्च तक चार दिवसीय सामूहिक चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन जयपुर के स्थापत्य कला को प्रदर्शित करने वाली भव्य प्राचीन इमारत अल्बर्ट हॉल में किया जाएगा। इसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से महिला कलाकार हिस्सा लेंगी।
सृजन आर्ट प्रमोशनल सोसाइटी व department of archeology & museum के सयुंक्त तत्वाधान में होने वाली इस पेंटिंग एक्सहिबिशन के साथ ही कलाकार अपनी कला कि बारीकियों का लाइव डेमोंस्ट्रेशन भी देंगे ताकि देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को राजस्थानी कला व संस्कृति से रूबरू करवाया जा सके और कला को प्रोहत्साहन मिले। ये पेंटिंग एक्सहिबिशन सभी कला प्रेमियों के लिए निशुल्क अवलोकनार्थ सुबह 10 से शाम 7 बजे तक खुली रहेगी।
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com
SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS