जयपुर में दूसरे दिन भी ठप रजिस्ट्री | अधिवक्ताओं का सड़कों पर उफनता गुस्सा, सोसायटी पट्टा रोकने के फैसले के खिलाफ आज 11 बजे बड़ा आंदोलन

जयपुर (Jaipur) में सोसायटी पट्टों से रजिस्ट्री रोकने के खिलाफ अधिवक्ताओं (Advocate) का उग्र आंदोलन। दूसरे दिन भी सभी सब-रजिस्ट्रार ऑफिस बंद, 5 दिसंबर को 11 बजे जिला बार के सामने बड़ा प्रदर्शन घोषित।

एयरपोर्ट पर पुतिन को मिला सरप्राइज, PM मोदी के इस कदम से रूस हैरान | एक ही SUV में निकले दो दिग्गज

जयपुर 

जयपुर शहर में रजिस्ट्री का पहिया दूसरे दिन भी जाम है। राजस्थान सरकार द्वारा सोसायटी पट्टों से रजिस्ट्री पर रोक के फैसले से पूरा अधिवक्ता समुदाय गुस्से में है। आरोप है कि जब जयपुर का 80% हिस्सा सोसायटी पट्टों पर खड़ा है, तब अचानक रजिस्ट्री रोकना गरीब और आम आदमी की कमर तोड़ने जैसा कुठाराघात है।

अधिवक्ताओं का कहना है—यह फैसला भूमाफियाओं और सोसायटी मालिकों को बैक-डेट में मनमानी कीमत पर पट्टे काटने की खुली छूट देता है, और इससे सरकार को भी करोड़ों का राजस्व घाटा हो चुका है। विरोध इतना तीखा रहा कि 4 दिसंबर को जयपुर कलेक्ट्रेट बंद करा दिया गया—और शहर के किसी भी सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में एक भी रजिस्ट्री नहीं हुई।

आज 5 दिसंबर 2025 को हालात और गरम हैं। अधिवक्ता समुदाय ने घोषणा कर दी है कि आज भी जयपुर के सभी सब-रजिस्ट्रार ऑफिस बंद रहेंगे, और रजिस्ट्री का काम पूरी तरह ठप रहेगा। इसके साथ ही बड़ा मोर्चा आज सुबह 11:00 बजे, जिला बार एसोसिएशन के सामने खोला जाएगा। 

बार के अध्यक्ष गजराज सिंह राजावत ने अधिवक्ताओं और आमजन से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में पहुँचें और इस आंदोलन में अपनी भूमिका निभाएँ—ताकि आम जनता के लिए न्याय सुनिश्चित हो सके।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

एयरपोर्ट पर पुतिन को मिला सरप्राइज, PM मोदी के इस कदम से रूस हैरान | एक ही SUV में निकले दो दिग्गज

भजनलाल सरकार का बड़ा मास्टरस्ट्रोक | अनुकंपा नियुक्ति, प्रवासियों की नई पॉलिसी और ट्रेड प्रमोशन सहित किए ये अहम फैसले

कानून की किताब में जो धारा है ही नहीं… उसी पर दे दिया तलाक! हाईकोर्ट सख्त; बोला- फैमिली कोर्ट जज ने ‘काल्पनिक 28A’ के नाम पर तोड़ी शादी, डिक्री तुरंत रद्द—अब वैवाहिक कानूनों की ट्रेनिंग अनिवार्य

HRA–CCA पर सरकार का कड़ा डंडा | गलत भुगतान वाले सभी कर्मचारियों से अब रिकवरी होगी, विभागों में मची खलबली

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।