जयपुर
राजधानी जयपुर से रियल एस्टेट जगत को हिलाकर रख देने वाला बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। शहर के नामी डेवलपर मोजिका रियल एस्टेट एंड डवलपर्स प्रा. लि. के निदेशकों पर एक ही प्लॉट को दो अलग-अलग लोगों को बेचकर करोड़ों की ठगी करने का आरोप लगा है। मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी, जालसाजी और साजिश की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रार्थी अनिल सिंघल (63), निवासी विद्याधर नगर, जयपुर ने थाना संजय सर्किल पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कंपनी के निदेशक नागरमल अग्रवाल व रोनक अग्रवाल ने सालिगरामपुरा, सांगानेर स्थित हनुमान वाटिका ए-7 योजना के प्लॉट नंबर 05 (कुल क्षेत्रफल 1496.70 वर्गगज) को बेचने का प्रस्ताव दिया।
27 मई 2024 को हुए इकरारनामे के तहत यह प्लॉट 2 करोड़ रुपए में बेचने पर सहमति बनी। प्रार्थी ने इसके एवज में 50 लाख रुपए एडवांस आरटीजीएस के जरिए कंपनी को दिए। शर्त थी कि शेष राशि चुकाने पर बैंक से NOC लेकर रजिस्ट्री कराई जाएगी।
लेकिन आरोप है कि कंपनी ने राशि लेकर बैंक को भुगतान नहीं किया और न ही NOC उपलब्ध करवाई। इसके बाद प्रार्थी ने जब प्लॉट पर साफ-सफाई और चारदीवारी शुरू करवाई तो अचानक मनोज पारवानी नामक व्यक्ति सामने आया और खुद को उसी प्लॉट का खरीदार बताया।
मामला कोर्ट पहुंचा तो और बड़ा खुलासा हुआ। कोर्ट में नुपुर पारवानी ने भी आवेदन लगाकर खुद को उसी प्लॉट की खरीदार बताते हुए बिक्री इकरारनामा पेश कर दिया। इससे स्पष्ट हो गया कि डेवलपर ने एक ही प्लॉट के दो-दो सौदे कर डाले और मोटी रकम ऐंठ ली।
FIR दर्ज, ASI को सौंपी जांच
संजय सर्किल थाना पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। कंपनी निदेशकों के खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 120B (आपराधिक साजिश) IPC में मुकदमा पंजीबद्ध कर दिया गया है। जांच की जिम्मेदारी ASI करण सिंह को सौंपी गई है।
पीड़ित अनिल सिंघल का कहना है कि यह सुनियोजित साजिश है। कंपनी ने रकम वसूलकर जानबूझकर बैंक को भुगतान नहीं किया और प्लॉट को दो-दो बार बेचकर धोखा दिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों की भूमिका की बारीकी से जांच कर रही है और मामला जयपुर के रियल एस्टेट जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
कार बाजार पर संकट के बादल | GST कट की आस में ग्राहकों ने रोकी खरीद, डीलर्स को भारी नुकसान का डर
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें