जयपुर
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन जयपुर ने महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग अजमेर को भेजे ज्ञापन में विभाग द्वारा जारी किए गए उन नए नियमों का विरोध किया है जिसके तहत दस्तावेज पंजीयन के लिए लॉन्गिट्यूड और लेटिट्यूड के साथ-साथ संपत्ति की चारों ओर की फोटो आवश्यक की गई। इस मामले को लेकर पूरे जयपुर में मंगलवार को पंजीयन के कार्य का बहिष्कार किया गया।
नियमों का उल्लंघन
एसोसिएशन का कहना है कि यह नियम अव्यावहारिक हैं और इससे पक्षकारों को अनावश्यक परेशानी होगी। इससे केवल प्रक्रिया लम्बी हो रही है एवं पक्षकारों को अनावश्यक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। एसोसिएशन ने कहा कि ई-पंजीयन फीड किये जाने के समय ही संबंधित संपत्ति की फोटोअपलोड की जाती है, इसलिए अलग से फोटो संलग्न किये जाने की आवश्यकता नहीं है।
एसोसिएशन ने यह भी कहा है कि विभाग द्वारा 10 लाख रुपये से कम की मालियत वाले दस्तावेजों का भी मौका निरीक्षण किया जा रहा है, जो नियमों के विरुद्ध है। रेण्डम में आने वाले दस्तावेजों का ही विभाग द्वारा निरीक्षण किया जाना चाहिए। एसोसिएशन ने विभाग से इन नियमों को वापस लेने की मांग की है, नहीं तो वे पंजीयन कार्य का बहिष्कार करेंगे और उग्र आंदोलन करेंगे। एसोसिएशन का कहना है कि इससे अधिवक्ताओं, डीड राइटरों और पक्षकारों को अनावश्यक परेशानी से राहत मिलेगी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष गजराज सिंह राजवात और महासचिव अखिलेश जोशी ने कहा है कि IG स्टांप के कहने पर DIG स्टांप ने ये आदेश निकाला था जिस पर तत्कालीन वित्त सचिव ने डिस्ट्रिक्ट बार के विरोध करने पर पूर्व में ही रोक लगा दी थी। किंतु नए अधिकारियों ने फिर इस को लागू करने का आदेश दिया है जिसका विरोध किया जाएगा।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सरकारी बैंकों में होंगे अब कई चीफ जनरल मैनेजर | इसलिए आई पद बढ़ाने की नौबत
जयपुर में पति-पत्नी ने करवाचौथ पर उठाया यह खौफनाक कदम, दहल गए दिल
बिना KYC खोल दिया खाता, फिर वही अकाउंट साइबर ठगों को बेचा | PNB के डिप्टी मैनेजर सहित दो गिरफ्तार
कर्मचारियों की निजी जानकारी RTI Act के तहत नहीं दी जा सकती: हाई कोर्ट
DA Hike: कर्मचारियों-पेंशनरों को तोहफा; महंगाई भत्ते में इजाफ़ा | अब इतनी हो जाएगी सैलरी
इस जज ने कर दिया ऐसा कांड, वीडियो वायरल हुआ तो चली गयी नौकरी
NPS New Guidelines: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने जारी की NPS Pension के लिए नई गाइडलाइन
वर्ष-2025 के लिए सार्वजनिक और ऐच्छिक अवकाश घोषित | यहां देखें पूरी लिस्ट
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
