जयपुर (Jaipur) के कालवाड़ थाना क्षेत्र में झगड़ा शांत कराने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव कर हमला किया गया। ASI बलवीर सिंह गंभीर रूप से घायल, अजय और उसकी मां सहित कई लोग हिरासत में। राजकार्य में बाधा और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज।
जयपुर
जयपुर में झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम खुद हमला झेल बैठी। मामला कालवाड़ थाना क्षेत्र की मंगलम कॉलोनी, हाथोंज का है, जहां परिवादी ओंकार सिंह ने पड़ोसियों पर झगड़ा और पथराव की सूचना दी थी। अलर्ट मिलते ही कालवाड़ थाना पुलिस की चेतक PCR टीम — जिसमें ASI बलवीर सिंह, ड्राइवर और महिला कॉन्स्टेबल शामिल थे — तुरंत मौके पर पहुंची।
दुनिया ने माना दीपावली का तेज | यूनेस्को ने भारत के महापर्व को दिया ‘अमूर्त विरासत’ का दर्जा
जैसे ही पुलिसकर्मियों ने माहौल शांत कराने की कोशिश की, तभी अजय, उसकी मां और अन्य लोगों ने अचानक पुलिस टीम पर ही हमला बोल दिया और जमकर पथराव कर दिया। हमले में ASI बलवीर सिंह के सिर पर गंभीर चोट आई और उन्हें तुरंत नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, महिला कॉन्स्टेबल और ड्राइवर के साथ भी अभद्रता की गई।
घटना की सूचना पर एसीपी झोटवाड़ा आलोक सैनी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने अजय, उसकी मां और अन्य हमलावरों को हिरासत में ले लिया है। थाने में राजकार्य में बाधा, पुलिसकर्मियों से मारपीट सहित सभी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। एसीपी ने बताया कि FIR के बाद आरोपियों को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया जाएगा।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
दुनिया ने माना दीपावली का तेज | यूनेस्को ने भारत के महापर्व को दिया ‘अमूर्त विरासत’ का दर्जा
8th Pay Commission पर सरकार ने संसद में दिया बड़ा अपडेट; जानिए कब लागू कर रही है
भारत में Starlink के दाम देखकर यूजर्स शॉक्ड | इतने हजार से प्लान शुरू, ऊपर से किट अलग
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
