एसीबी की बड़ी कार्रवाई | एएसआई 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

जयपुर 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बुधवार को राजधानी जयपुर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कानोता थाने के एएसआई बनेसिंह को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी यह रकम एक परिवाद में राहत दिलाने और विपक्षी पक्ष पर कार्रवाई न करने के नाम पर मांग रहा था।

रेलवे कर्मियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा | 10.9 लाख कर्मचारियों को मिलेगा इतने दिन का बोनस, सरकार पर 1,866 करोड़ का भार

एसीबी की कार्यवाहक डीजी स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायतकर्ता से मिले इनपुट पर जयपुर नगर प्रथम इकाई ने यह ट्रैप किया। सत्यापन के दौरान आरोप सही पाए जाने पर डीआईजी आनंद शर्मा की सुपरविजन और एएसपी भूपेंद्र के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर एएसआई को दबोच लिया।

जैसे ही बनेसिंह ने परिवादी से 30 हजार रुपए की रिश्वत ली, घात लगाकर बैठी एसीबी टीम ने उसे पकड़ लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

रेलवे कर्मियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा | 10.9 लाख कर्मचारियों को मिलेगा इतने दिन का बोनस, सरकार पर 1,866 करोड़ का भार

हैदराबाद यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में ABVP की ऐतिहासिक जीत | NSUI उम्मीदवार NOTA से भी पीछे, वामपंथी गढ़ टूटा

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें