जयपुर
राजधानी जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बिजली विभाग में तैनात दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई उस वक्त हुई, जब जयपुर डिस्कॉम के तकनीकी सहायक सुरेश बैरवा और कनिष्ठ अभियंता (JEN) बलदेव चौधरी एक परिवादी से 60 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे थे। घूस की यह रकम मकान में बिजली कनेक्शन दिलवाने के बदले मांगी गई थी।
ACB की ADG स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ACB मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर नगर (तृतीय इकाई) की टीम ने यह ट्रैप कार्रवाई अंजाम दी। टीम ने तकनीकी सहायक सुरेश बैरवा और JEN बलदेव चौधरी को मौके पर ही दबोच लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फिलहाल पूछताछ और जांच जारी है।
बड़ के बालाजी और बेगस ऑफिस में तैनात थे आरोपी
ACB के अनुसार, तकनीकी सहायक सुरेश बैरवा सांगानेर का निवासी है और वह जयपुर डिस्कॉम के बड़ के बालाजी JEN ऑफिस में कार्यरत है। वहीं JEN बलदेव चौधरी बगरू के शिवसिंहपुरा का रहने वाला है और डिस्कॉम के बेगस कार्यालय में JEN है। बड़ के बालाजी ऑफिस का अतिरिक्त चार्ज भी बलदेव चौधरी के पास था।
भाई के मकान का कनेक्शन देने के बदले मांगी थी घूस
परिवादी ने ACB चौकी, जयपुर नगर (तृतीय इकाई) को शिकायत दी थी कि उसके धर्म के भाई के मकान में बिजली का कनेक्शन दिलवाने के लिए तकनीकी सहायक सुरेश बैरवा 70 हजार रुपए की घूस मांग रहा है। शिकायत की तस्दीक के बाद ACB ने ट्रैप का प्लान तैयार किया। DIG राहुल कोटोकी के सुपरविजन में ASP ज्ञानप्रकाश नवल के नेतृत्व में CI गंभीर सिंह कसाना और टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
जैसे ही परिवादी ने सुरेश बैरवा और बलदेव चौधरी को 60 हजार रुपए की रकम सौंपी, ACB टीम ने दोनों को रंगे हाथ दबोच लिया। ACB ने रिश्वत की रकम बरामद कर ली है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि घूसखोरी में और कौन-कौन शामिल है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें