भरतपुर
भरतपुर के महारानी श्री जया राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिन्दी विभाग एवं हिन्दी छात्र परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को ‘हिन्दी दिवस’ समारोह धूमधाम से मनाया गया। इसी के साथ ‘हिन्दी दिवस- साप्ताहिक कार्यक्रम’ का भी शुभारम्भ हुआ। समारोह में हिन्दी भाषा की वर्तमान स्थिति, चुनौतियों और संभावनाओं पर विद्वानों ने गहन विमर्श किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ. उर्मिला शर्मा, प्रोफेसर डॉ. सुनीता कुलश्रेष्ठ, प्राचार्या प्रोफेसर डॉ. अंजू तँवर तथा हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. इला मिश्रा के आतिथ्य में वीणापाणि माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप-प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ।
इस अवसर पर छात्राओं सिमरन, सोनम एवं शिवानी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
वक्ताओं ने रखे विचार
मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रो. डॉ. सुनीता कुलश्रेष्ठ ने कहा कि राष्ट्र का विकास हिन्दी के विकास से ही सम्भव है। अंग्रेज़ी और अंग्रेजियत आज चुनौती हैं, इसलिए हिन्दी को संवैधानिक राष्ट्रभाषा का दर्जा मिलना चाहिए। उन्होंने हिन्दी को महासागर बताते हुए कहा कि इसमें हर भाषा के शब्द-नदी का समागम है।
इसी क्रम में प्रो. डॉ. उर्मिला शर्मा ने हिन्दी की विपुल शब्द-संपदा और शब्द-चमत्कार पर विस्तार से चर्चा की। मातृभाषा के गौरव पर बल देते हुए उन्होंने विद्वान कवि डॉ. राम कृष्ण शर्मा की कविता “नायक हिन्दुस्तान, नायिका हिन्दी है” का वाचन किया।
विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. इला मिश्रा ने कहा कि हिन्दी हमारे लिए गर्व का विषय है, अपमान का नहीं। इसमें विभिन्न भाषाओं और बोलियों का रस समाहित है। संस्कृति के संरक्षण के लिए संस्कृत, हिन्दी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं का संरक्षण आवश्यक है।
प्राचार्या प्रो. डॉ. अंजू तँवर ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि हिन्दी केवल एक दिन का उत्सव नहीं, बल्कि हमारी अस्मिता है। इसे प्रतिदिन जीवंत रखना हमारी जिम्मेदारी है।
प्रतियोगिताएँ होंगी सप्ताहभर
हिन्दी छात्र परिषद् के संयोजक सहायक आचार्य शशिकांत भारद्वाज ने जानकारी दी कि पूरे सप्ताह भाषण, निबंध, श्रुतलेख, स्वरचित रचना, प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पारितोषिक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। समारोह का संचालन डॉ. शेर सिंह मीणा ने किया। अंत में प्रो. डॉ. नरेश चंद्र गोयल ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
विशेष उपस्थिति
समारोह में प्रोफेसर डॉ. योगेन्द्र कुमार भानु, प्रो. डॉ. अशोक कुमार गुप्ता (मीडिया प्रभारी), प्रो. डॉ. मानवेंद्र चतुर्वेदी, प्रो. डॉ. राम किशोर उपाध्याय, प्रो. डॉ. राजाराम, डॉ. अनुराधा, डॉ. रामबाबू, डॉ. डिम्पल जायसवाल, डॉ. सोनल, अजब सिंह, सुश्री प्रीतिका, दिनेश कुमार मीणा, करण गिरि, उमाशंकर शर्मा, पवन सैनी, अजीत डिडेल सहित संकाय सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
‘स्पीकर महिलाओं को देखते हैं…’ | डोटासरा के बयान से बवाल, गहलोत बोले- बड़ा क्राइम हुआ है
भुगतान रोको, आंदोलन झेलो | दवा विक्रेताओं का ‘काली पट्टी आंदोलन’ 15 से 17 सितम्बर तक
PNB को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार | ‘नीलामी के बाद कर लिया समझौता, ये कैसी मिलीभगत है?’
जयपुर आने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर | अब बदलेंगे दो बड़े रेलवे स्टेशनों के नाम
राजस्थान को रेलवे फाटक से मिलेगी आज़ादी | वंदे भारत और नई ट्रेनों से गुलज़ार होगा रेगिस्तान
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
