भरतपुर
रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय (RD Girls College), भरतपुर के कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल तथा उन्नति फाउंडेशन के संयुक्त तत्त्वावधान में मास पर्यन्त आयोजित स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन 13 फरवरी 2025 को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुजाता चौहान की अध्यक्षता में हुआ।
राजस्थान हाईकोर्ट को मिला एक और नया जज, तीन साल की लंबी प्रक्रिया के बाद लगी केंद्र की मुहर
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सुजाता चौहान ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए एक अनमोल अवसर साबित हुआ, जिससे वे पढ़ाई के बाद रोजगार की दुनिया में पूरी तरह तैयार होकर प्रवेश करेंगी। उन्होंने साक्षात्कार की तैयारी, अंग्रेजी भाषा की दक्षता, संवाद कौशल, नेतृत्व क्षमता और मंच संचालन जैसे आवश्यक कौशलों के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने “गुरु कुम्हार शिष्य कुम्भ है” दोहे के माध्यम से गुरु के मार्गदर्शन और शिक्षा के महत्व को भी समझाया।
30 छात्राओं ने किया प्रशिक्षण पूर्ण
महाविद्यालय की कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय की 30 छात्राओं ने इस प्रशिक्षण में रजिस्ट्रेशन करवाया। 100 घंटे के इस पाठ्यक्रम का संचालन उन्नति फाउंडेशन के प्रतिनिधि श्री अमित शर्मा द्वारा किया गया। इसमें अंग्रेजी भाषा दक्षता, संप्रेषणीयता, जीवन-कौशल, वाद-विवाद, जन संवाद, व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास निर्माण, जीवन-मूल्य, पब्लिक स्पीकिंग और मॉक इंटरव्यू जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया।
शिक्षकों का मार्गदर्शन और सहयोग
कार्यक्रम के दौरान अकादमिक प्रभारी डॉ. करूणा गौर ने छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. लालाशंकर गयावाल ने किया, जिन्होंने छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। अंत में कैरियर काउंसलिंग प्लेसमेंट प्रभारी डॉ. निशा गोयल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर समिति सदस्य श्री जयराम और श्री देवेन्द्र कुमार गहलोत ने भी कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम ने छात्राओं को न केवल तकनीकी और व्यावसायिक कौशल सिखाए, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनने की दिशा में भी अग्रसर किया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
राजस्थान हाईकोर्ट को मिला एक और नया जज, तीन साल की लंबी प्रक्रिया के बाद लगी केंद्र की मुहर
रेलवे में ‘रिश्वत की सुरंग’! करोड़ों के खेल में चीफ इंजीनियर फंसे, CBI ने दर्ज किया केस
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें