जयपुर
रास्ता खोजने के लिए लोग आमतौर पर गूगल मैप (Google Maps) का सहारा लेते हैं, लेकिन तूंगा कस्बे में गूगल की ‘स्मार्ट’ दिशा-निर्देशों ने एक ट्रेलर ड्राइवर की राह मुश्किल बना दी। हाईवे के बजाए ट्रेलर संकीर्ण गलियों और बाजार की तंग सड़कों में फंस गया। हालात ऐसे बन गए कि ना आगे बढ़ सकता था, ना पीछे हट सकता था। 8 घंटे की मशक्कत, दो क्रेन और दर्जनों लोगों की कोशिशों के बाद ट्रेलर को बाहर निकाला गया। इस दौरान कई मकान-दुकानों को नुकसान पहुंचा और बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जयपुर-अजमेर हाईवे पर मौत की चीखें: टायर फटने से बेकाबू हुई कार, रोडवेज बस से टकराई, 8 की दर्दनाक मौत
तूंगा थाना प्रभारी श्रीराम मीणा ने बताया कि ट्रेलर ड्राइवर को जयपुर से दौसा जाना था, लेकिन उसने रास्ता खोजने के लिए गूगल मैप्स का सहारा लिया। गलती से वह स्टेट हाईवे की जगह तूंगा कस्बे के व्यस्त बाजार में जा पहुंचा। जैसे ही संकीर्ण गलियों में ट्रेलर दाखिल हुआ, वह बुरी तरह फंस गया और पूरा बाजार जाम हो गया।
सुबह होते-होते स्थिति और बिगड़ गई, क्योंकि बाजार खुलने के बाद रोजमर्रा की गतिविधियां ठप पड़ गईं। व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद क्रेन की मदद से ट्रेलर को निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई।

क्रेन भी हुई बेअसर, 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकला ट्रेलर
हालात तब और खराब हो गए जब संकीर्ण गलियों में ट्रेलर निकालने के लिए क्रेन भी नाकाफी साबित हुई। तूंगा बाजार में घुसे इस विशाल ट्रेलर को हटाने के लिए दो क्रेन लगानी पड़ीं, लेकिन जगह इतनी कम थी कि ऑपरेशन को पूरा करने में घंटों लग गए।
इस दौरान कई दुकानों और मकानों को नुकसान हुआ। व्यापारी मंडल के सदस्य जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि ट्रेलर सीमेंट की बोरियों से भरा हुआ था, जिससे निकालने में और दिक्कत हो रही थी। आखिरकार, दोपहिया वाहनों के लिए रास्ता खोलकर धीरे-धीरे ट्रेलर को निकालने का प्रयास किया गया।
‘गूगल भरोसे’ से बड़ी गलती! ड्राइवर ने मानी भूल
हैरान-परेशान ट्रेलर ड्राइवर ने भी अपनी गलती मानते हुए कहा कि उसने पूरी तरह से गूगल मैप पर भरोसा किया, जिसकी वजह से यह हाल हुआ। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अब बड़े वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्गों की जानकारी स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने की योजना बनाई है ताकि दोबारा ऐसा हादसा न हो।
इस घटना से क्या सीख
अगर आप भी सफर के दौरान सिर्फ गूगल मैप के भरोसे चलते हैं, तो सावधान! गूगल मैप दिशा दिखा सकता है, लेकिन सड़क की हकीकत नहीं बदल सकता। इसलिए, खासकर भारी वाहनों को रास्ते की जानकारी पहले से लेना और स्थानीय लोगों से पूछताछ करना बेहद जरूरी है।
अगली बार गूगल के कहने पर मुड़ने से पहले दो बार जरूर सोचिए, नहीं तो कहीं आप भी किसी संकरी गली में फंसकर ‘गोलमाल’ का शिकार ना हो जाएं! 😃🚛
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
जयपुर-अजमेर हाईवे पर मौत की चीखें: टायर फटने से बेकाबू हुई कार, रोडवेज बस से टकराई, 8 की दर्दनाक मौत
PNB में घोटाला! ग्राहकों के खातों से 90 लाख गायब, क्लर्क फरार?
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें