वैक्सीन लगवाने के बाद गहलोत ने कहा कि देश में अभी कोरोना गया नहीं। मध्य प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, पंजाब सहित अन्य राज्यों में कोरोना के केस जिस तरह से सामने आ रहे हैं उसे देखते हुए हमें इस बीमारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि चाहे वैक्सीन लगी हो या नहीं, लापरवाही बिल्कुल नहीं करें।
गहलोत ने कहा- पूरे देश में अब तक हुए वैक्सीनेशन का 25% हिस्सा अकेले राजस्थान का है। लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में हम काेरोना की जीती जंग हार न जाएं।