जयपुर
कांग्रेस की 12 दिसंबर को होने वाली महारैली को लेकर दो दिन पहले पीसीसी पर जो बैठक आयोजित हुई थी उसमें हिस्सा लेने वाले नेताओं में से एक पूर्व शिक्षा मंत्री ब्रज किशोर शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें RUHS अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्व मंत्री शर्मा कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे स्वर्गीय नवल किशोर शर्मा के पुत्र हैं। अब महारैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। इस बीच इस महारैली के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है।
आपको बता दें कि इस बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी अजय माकन समेत सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और अन्य कई मंत्री व् पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद थे। ब्रज किशोर शर्मा इस बैठक में आगे से तीसरी पंक्ति में नजर आ रहे हैं। उनके इर्द-गिर्द बैठे कई कांग्रेस नेताओं ने बैठक के दौरान मास्क नहीं लगा रखा है। उनके नजदीक बैठे कई नेता तब की तस्वीरों में बिना मास्क के नजर आ रहे हैं। ऐसे में अंदेशा है कि उनके जरिये ये संक्रमण कुछ और नेताओं तक भी फैल सकता है।
महारैली के खिलाफ PIL
इस बीच कांग्रेस की ओर से 12 दिसंबर को प्रस्तावित महा रैली के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका (PIL in Rajasthan High Court) पेश की गई है। जिस पर हाईकोर्ट की खंडपीठ छह दिसंबर को सुनवाई करेगी।
PIL राजेश मूथा की ओर से दायर की गई है। याचिका में मुख्य सचिव, कलेक्टर, डीजीपी, पुलिस कमिश्नर, कांग्रेस पार्टी को पक्षकार बनाया गया है। याचिका में कहा गया कि कांग्रेस पार्टी की ओर से आगामी 12 दिसंबर को महंगाई हटाओ रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कांग्रेस पार्टी के आला नेताओं सहित देशभर से करीब दो लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है।
याचिका में कहा गया कि कोरोना का नया वेरिएंट कई देशों में आ चुका है। यह पुराने वेरियंट से कई गुणा घातक और फैलने वाला है। याचिका में कहा गया कि रैली के आयोजन से कोरोना बढ़ने की पूरी संभावना है। कोरोना के नए वेरिएंट मिलने के चलते इसकी तीसरी लहर आने की भी संभावना हो गई है।
ऐसे में राज्य सरकार द्वारा रैली का आयोजन लोगों की जान कीमत पर किया जा रहा है और यह रैली लोगों के जीवन के लिए खतरा साबित हो सकती है। इसलिए हाईकोर्ट रैली के आयोजन पर रोक लगाए।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- दौसा: ख्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स में अमन और मोहब्बत की दुआएं | मीलाद, कव्वाली और लंगर में उमड़ा आस्ताना, आज होगा कुल की रस्म
- महारानी श्री जया कॉलेज में विचारों की उड़ान | ‘विकसित भारत 2047’ और ‘आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित
- महिला कॉलेज में साइबर सुरक्षा पर खास व्याख्यान | छात्राओं को दी गई ऑनलाइन सुरक्षा और यातायात नियमों की व्यावहारिक जानकारी
- भुसावर: पंगत में बैठाकर अन्नकूट प्रसादी का किया वितरण
- सर्दियों की दस्तक के साथ भरतपुर चहका | केवलादेव में लौटी ब्राह्मणी बतखों की टोलियाँ, खेतों-तालाबों पर सुनाई देने लगीं पंखों की सरसराहट
- स्टार्टअप से रोजगार तक का रास्ता | भरतपुर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को दिया गया मार्गदर्शन
- दौसा में सूफ़ी रूहानियत का रंग | हज़रत ख़्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स की चादरपोशी से आगाज़नगाड़ों, नात और कव्वाली की महफ़िलें—जायरीन उमड़ने लगे
- ₹24 हज़ार की जगह सिर्फ ₹5 हज़ार! | आयुष्मान मित्रों के शोषण पर डीएमए इंडिया का बड़ा आरोप ‘यह बंधुआ मजदूरी है, मानवाधिकारों का उल्लंघन’—चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज
- एक सुर, एक समय, एक तिरंगा भाव | उदयपुर में ‘वंदे मातरम’ के सामूहिक गायन से गूंजा महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय परिसर
- जयपुर में वकीलों का हंगामा | आदर्श नगर थाने पर अवैध हिरासत और मारपीट का आरोप, हेड कांस्टेबल सस्पेंड, एएसपी जांच के बाद शांत हुआ मामला
