भारत सरकार के पूर्व विधिक सलाहकार रावत का निधन

जयपुर

भारत सरकार के पूर्व विधिक सलाहकार और पूर्व अभियोजन अधिकारी रामखिलाड़ी रावत का 3 मई को निधन हो गया हो गया। रावत ,श्रीमती वैशाली रावत एपीओ सांगानेर के पिताजी थे तथा राज्य सूचना आयोग में consultant के पद पर कार्यरत थे। राजस्थान अभियोजनअधिकारी एसोसिएशन के  पूर्व अध्यक्ष पवन वशिष्ठ ने रामखिलाड़ी रावत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और ईश्वर से परिवार को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।