REET-2021 Paper Leak Scam को लेकर विधानसभा में जमकर संग्राम, भाजपा के चार विधायक पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित

जयपुर 

REET-2021 Paper Leak Scam  की सीबीआई से जांच की मांग को लेकर राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को दूसरे दिन जमकर संग्राम हुआ। इसी हंगामे के बीच भाजपा के चार विधायकों को पूरे बजट सत्र (Bjp four MLA suspended for entire Budget Session) के लिए निलंबित कर दिया गया है।

खाचरियावास ने छीन लिए भाजपा विधायक के हाथ से सीबीआई जांच की मांग वाली तख्ती और ब्लैक पेपर
राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान बीजेपी विधायक मंत्रियों की सीट के आगे तक वैल में नारेबाजी कर रहे थे। इस बीच खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा के हाथ से रीट की सीबीआई जांच की मांग वाली तख्ती और ब्लैक पेपर छीन लिए। इस पर बीजेपी विधायकों ने विरोध जताया, उधर खाचरियावास के समर्थन में मंत्री आ गए।

दूसरे दिन हंगामे के कारण चार बार सदन की कार्यवाही स्थगित हुई इस पर संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने विधायकों के निलंबन का प्रस्ताव सदन में रखा जिसे सभी ने अनुमोदन कर दिया इसके बाद भाजपा विधायक रामलाल शर्मा, मदन दिलावर, अविनाश गहलोत और चंद्रभान आक्या को पूरे बजट सत्र के लिए किया निलंबित कर दिया गया

चारों के निलंबन का प्रस्ताव रखते हुए शांति धारीवाल ने कहा कि चारों विधायको ने माकपा विधायक बलवान पूनिया को राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलने से रोका, कागज छीने और गालियां दीं, इसलिए इन चारों को सस्पेंड करना चाहिए।

चार साल की बच्ची से दुष्कर्म कर हत्या करने वाले आरोपी को फांसी, पोक्सो कोर्ट ने सुनाई सजा

रुदावल के हनुमान मंदिर से सोने, चांदी के जेवर चुरा ले गए बदमाश

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: हाईकोर्ट जज पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला जज बहाल

WWE रेसलर The Great Khali भाजपा में शामिल, बताई ये वजह

जयपुर, टोंक और अजमेर में 2 बड़े कारोबारी समूहों के 43 ठिकानों पर IT की रेड, करोड़ों की टैक्स चोरी की आशंका

कैसे लिख दूं धूप फागुनी, आज रंगीली है

विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
राज्यपाल के अभिभाषण पर हंगामे के बीच बहस चली। 5 बजे सभापति ने विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। कार्यवाही स्थगित होने के बाद भाजपा के विधायक सदन में ही धरने पर बैठ गए हैं।