रुदावल के हनुमान मंदिर से सोने, चांदी के जेवर चुरा ले गए बदमाश

रुदावल (भरतपुर)

राजस्थान के भरतपुर जिले में रुदावल के प्रसिद्ध ढंढार वाले  हनुमान मंदिर से बदमाश सोने-चांदी के जेवर चुरा ले गए। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

हनुमान मंदिर में चोरी की यह वारदात बुधवार देर रात की है। घटना का पता गुरुवार तब लगा जब मंदिर के पुजारी सुबह सो कर उठे और देखा कि मंदिर का लकड़ी का गेट टूटा हुआ था। अंदर का चैनल का गेट भी चोरों ने खींच कर चौड़ा दिया था।

मंदिर से चोर सोने का तिलक, 1 किलो चांदी की पादुका, 700 ग्राम चांदी का दीपक, सवा किलो चांदी का मुकुट चोरी कर ले गए। चोरी की घटना के बाद श्रद्धालुओं में आक्रोश फ़ैल गया। जानकारी के अनुसार  रात को मंदिर की सेवा करने वाले सभी पुजारी मंदिर के दोनों गेट को बंद कर दूसरे कमरे में सो रहे थे। जब वह सुबह उठे तो इस वारदात का पता लगा।

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: हाईकोर्ट जज पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला जज बहाल

WWE रेसलर The Great Khali भाजपा में शामिल, बताई ये वजह

जयपुर, टोंक और अजमेर में 2 बड़े कारोबारी समूहों के 43 ठिकानों पर IT की रेड, करोड़ों की टैक्स चोरी की आशंका

कैसे लिख दूं धूप फागुनी, आज रंगीली है