उदयपुर
राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में भ्रष्टाचार की दलदल में फंसी एक महिला अधिकारी की कलई एसीबी (ACB) ने खोल दी। महिला एवं बाल विकास विभाग की लेखाधिकारी नूतन पंडिया को एंटी करप्शन ब्यूरो ने शुक्रवार, 30 मई को रंगे हाथों 5000 रुपये रिश्वत लेते दबोच लिया। ट्रैप की इस कार्रवाई से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है।
कार्रवाई ACB के एडिशनल एसपी अनंत कुमार के नेतृत्व में की गई। दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की शिकायत पर यह जाल बिछाया गया था। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि अक्टूबर से रुके वेतन को पास कराने के बदले लेखाधिकारी नूतन पंडिया ने 4500-4500 रुपये, यानी कुल 9 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। पहले ही वह 4000 रुपये ऐंठ चुकी थी, और बची रकम की फिर से मांग कर रही थी।
ACB ने जब शिकायत का सत्यापन कराया, तो पंडिया को दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से 2000-2000 रुपये लेते पाया गया। इसके बाद शुक्रवार को लेखाधिकारी को 2500-2500 रुपये यानी कुल 5000 रुपये की रकम लेते हुए उसके कार्यालय में ही ट्रैप कर लिया गया।
पैसे दो वरना वेतन रोको
लेखाधिकारी नूतन पंडिया पर आरोप है कि वह वेतन पास न करने की धमकी देकर महिलाओं को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पहले ही बेहद कम वेतन में सेवाएं दे रही हैं, ऐसे में जब उनका हक मारने की कोशिश हुई, तो उन्होंने हिम्मत दिखाई और सीधे ACB का दरवाज़ा खटखटाया।
ACB अब लेखाधिकारी नूतन पंडिया से पूछताछ कर रही है। इस घोटाले में अन्य अधिकारियों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि पंडिया के अन्य ठिकानों पर भी छापे मारे जा सकते हैं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बदले चार हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, राजस्थान में इनको लगाया CJ
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें