भरतपुर
सिंचाई पानी के लिए बाणगंगा नदी को गंभीर नदी से जोड़ने और पाँचना बाँध के पानी के बँटवारे की माँग को लेकर रविवार को हलैना के निड़र पार्क में आयोजित किसान सम्मेलन में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शिरकत की। इस दौरान रास्ते में जगह-जगह किसानों ने उनका भव्य स्वागत किया।
कर्मचारियों को मिलेगी 42 दिन की स्पेशल लीव | जानें किसे और कैसे मिलेगी ये खास सुविधा?
सम्मेलन में किसानों को संबोधित करते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा, “आप अपने सिंचाई के पानी और अन्य अधिकारों के लिए आंदोलन करें। यदि आपकी जरूरत पड़ेगी तो मैं सबसे पहले यहाँ आकर गिरफ्तारी देने के लिए तैयार रहूँगा।”
कई जगह हुआ जोरदार स्वागत
किसान नेता इंदल सिंह ने जानकारी दी कि कमालपुरा बॉर्डर पर किसान यूनियन के अध्यक्ष हरिसिंह गुर्जर, प्रवीण बिजवारी, धमेंद्र फौजदार, रमेश इंदोलिया और अनिल शर्मा के नेतृत्व में अनेक किसानों ने स्वागत किया।
ग्राम छौकखाड़ा में जिला परिषद सदस्य किशन सिंह पप्पू और डीग के जिला पार्षद मोहन सिंह गुर्जर ने स्वागत किया। वहीं, आमौली टोल प्लाजा पर पूर्व डेयरी चेयरमेन फत्ते सिंह फैंटा और प्रवीण बिजवारी ने समर्थकों के साथ अभिनंदन किया।
किसानों की समस्याओं पर समर्थन
ग्राम तिलचिवी में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में सत्यपाल मलिक ने कहा कि आज किसान परेशान है। खेती महंगी हो गई है और किसानों को फसलों का उचित लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए और लाभकारी मूल्य के लिए कानून बनाना चाहिए।
मलिक ने बाणगंगा नदी को गंभीर से जोड़ने और पाँचना बाँध के पानी के न्यायोचित बँटवारे की माँग का समर्थन किया। उन्होंने कहा, “यहाँ के किसानों को सिंचाई के पानी का अधिकार मिलना चाहिए।”
किसानों का संघर्ष और नेतृत्व
उन्होंने किसानों से अपील की कि वे इस आंदोलन को मजबूती दें। उन्होंने कहा कि किसान सम्मेलन के संयोजक इंदल सिंह जाट और पूर्व सांसद पं. रामकिशन वर्ष 2007 से पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सत्यपाल मलिक ने कहा, “पं. रामकिशन हमारे नेता हैं। जब हम कार्यकर्ता थे, तब वे डॉ. राममनोहर लोहिया के साथ थे। अगर वे बुलाएँगे, तो मैं जरूर आऊँगा।”
सम्मेलन की सराहना
सत्यपाल मलिक ने कड़ाके की सर्दी में सफल आयोजन के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया और किसानों को संगठित होकर अपने अधिकारों के लिए लड़ने का संदेश दिया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
लो फ्लोर बस में बवाल: रिटायर्ड IAS और कंडक्टर के बीच लात-घूंसे, वीडियो वायरल
कर्मचारियों को मिलेगी 42 दिन की स्पेशल लीव | जानें किसे और कैसे मिलेगी ये खास सुविधा?
सरकार ने दी अब तबादलों की नई डेडलाइन, सीएम ने कहा- ट्रांसफर में पारदर्शिता बरतेंगे
कर्मचारियों के खिलाफ CBI जांच पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, राज्य सरकारों का हस्तक्षेप खत्म
अब पेरेंट्स की इजाजत के बिना बच्चों को नहीं मिलेगा सोशल मीडिया का एक्सेस | मिसयूज पर सख्ती
साल के पहले दिन RBI का बड़ा फैसला: 3 तरह के बैंक अकाउंट बंद, कहीं आपका भी अकाउंट शामिल तो नहीं?
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
