दौसा
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर दौसा (Dausa) जिले में व्यापक स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष डॉ. प्रभु दयाल शर्मा एवं स्थापना दिवस कार्यक्रम संयोजक रवि पालीवाल के नेतृत्व में जिले के 27 मंडलों के लगभग 1000 से अधिक बूथों पर कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर भाजपा का ध्वज फहराया गया और संगठन की विचारधारा से लोगों को अवगत कराया गया।
बांके बिहारी मंदिर की गुल्लक से लाखों उड़ाए, बैंक अफसर रंगे हाथों गिरफ्तार — घर से बरामद हुए 8 लाख
दौसा जिला मुख्यालय पर लालसोट रोड स्थित विक्रमादित्य महिला प्रशिक्षण शिक्षण संस्थान में भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए और स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण से हुई।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष डॉ. प्रभु दयाल शर्मा ने कहा कि “भाजपा की रीति-नीति राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित है। पार्टी देश और प्रदेश के हर व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है।”

कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष टीकम सिंह गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, उर्मिला जोशी, जिला मंत्री महावीर डोई, महेंद्र तिवारी, आशा मीणा, राजेश शर्मा, मुरारी धौकरिया, आलोक जैन, सतपाल मीणा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं प्राथमिक सदस्य उपस्थित रहे।
भाजपा स्थापना दिवस पर जिले भर के मंडल अध्यक्षों व पदाधिकारियों ने अपने-अपने निवास व कार्यालय पर भाजपा का झंडा फहराया और सेल्फी व फोटो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। सभी ने अपने बूथ स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
राजस्थान में पार्षदों की बल्ले-बल्ले, बढ़ गए भत्ते | जानिए सरकार ने कितने बढ़ाए भत्ते
भारतीय रेलवे का बड़ा कदम: अब 12 पहियों वाले छोटे लेकिन ताकतवर इंजन से दौड़ेंगी ट्रेनें
हिमाचल में शिक्षा विभाग हुआ दो हिस्सों में विभाजित, सरकार ने बताए ये फायदे
अब डिग्री के लिए जरूरी होगा IKS, UGC का नया नियम छात्रों के लिए बड़ी शर्त
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें