भरतपुर शहर में काली बगीची के पास निजी अस्पताल ने नगर निगम को धता बताई, पाटा सीएफसीडी का नाला

भरतपुर 

भरतपुर शहर में काली बगीची के पास बने एक निजी अस्पताल ने नगर निगम को धता बता कर  सीएफसीडी के नाले को पाटकर कब्जा कर लिया है। इस स्थान पर स्थाई रूप से लकड़ी के खोखे रख दिए गए हैं और ठेलों का भी जमावड़ा हो गया है। इससे जहां आवाजाही बाधित हो रही है, वहीं गन्दगी का आलम बना हुआ है।

इलाके  के पार्षद दीपक मुदगल ने भरतपुर नगर निगम प्रशासन के निजी सहायक रविंद्र सिंह को आयुक्त और महापौर के नाम पत्र देकर एक शिकायत दी है और बताया है कि काली बगीची के पास बने राज ट्रोमा सेंटर ने सीएफसीडी के नाले को पाट दिया है और निजी तौर पर मरीजों को सुविधा देने के लिए बड़ी संख्या में लकड़ी के खोखे ठेले शहर के मुख्य मार्ग पर लगा दिए हैं।

दीपक मुदगल के अनुसार ट्रोमा संचालक  ने मुख्य नाले पर खुला शौच भी बना दिया है। यही नहीं निगम और सफाई के सभी नियमों को ताक पर अस्पताल का सारा कचरा नाले और सड़क पर कचरा भी डालना शुरू कर दिया है। पार्किंग के लिए नाले को पाटकर पार्किंग बना दी गई है।

पार्षद दीपक मुदगल ने नगर निगम  को ज्ञापन में इस अस्पताल के कारण भविष्य में आमजन को होने वाली परेशानी से अवगत कराया और कहा कि यदि तुरंत प्रभाव से निगम ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो वार्ड की जनता को आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।

पार्षद ने शिकायत की प्रतिलिपि संभागीय आयुक्त भरतपुर, जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक भरतपुर एवम महापौर नगर निगम को  भी दी है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?