बृज विश्वविद्यालय में बीएड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर एकता शर्मा सम्मानित

वैर (भरतपुर)

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

वर्ष 2017 में आयोजित बीएड परीक्षा में श्री आर्य महिला विद्यापीठ टी.टी. कालेज भुसावर से महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर भरतपुर जिला मुख्यालय पर गिरीश रिसोर्ट में पहली बार आयोजित ‘हम में हैं हीरो’ कार्यक्रम के तहत कस्बा वैर स्थित भरतपुर गेट निवासी एकता शर्मा तथा उनके पिता मुरारी शर्मा एडवोकेट को मूमेन्टो, श्रीफल शाल एवं दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम भरतपुर के आयुक्त राजेश गोयल थे। अध्यक्षता महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश कुमार धाकरे द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि जे.के. कालेज भरतपुर के निदेशक अरुण गुप्ता तथा जेसीआई भरतपुर की अध्यक्ष नेहा खण्डेलवाल एवं यश राजस्थानी तथा उनके पिता मनोज कुमार श्रोत्रिय थे। इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों, कृषि क्षेत्र में कार्य करने वाले कृषक बलवीर सिंह को, अंजलि अग्रवाल सहित अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया। पहली बार आयोजित इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिले भर से लोग एकत्रित हुए।





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS 

6 thoughts on “बृज विश्वविद्यालय में बीएड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर एकता शर्मा सम्मानित

Comments are closed.