कोराेना का खौफ: महाराष्ट्र-केरल से आने वालों को निगेटिव रिपोर्ट दिखने पर ही राजस्थान में एंट्री

कोरोना  

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

जयपुर। कोरोना का खौफ एक बार फिर फिर बढ़ गया है। पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र एवं केरल राज्य में कोविड के संक्रमण की दर में वृद्धि को देखते हुए अब इन राज्यों से आने वालों को  निगेटिव रिपोर्ट (RTPCR) दिखाने पर ही राजस्थान में एंट्री मिलेगी। अधिकारियों के मुताबिक, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर जांच रिपोर्ट देखी जाएगी। राजस्थान में आगमन पर यात्रा प्रारम्भ करने के 72 घण्टे पूर्व करवाई गई RT-PCR नेगेटिव जांच रिपोर्ट ही मान्य होगी राजस्थान सरकार ने 25 फरवरी को यह फैसला लिया। इससे पहले दिल्ली सरकार पांच राज्यों से आने वाले लोगों पर इसी तरह की पाबंदी लगा चुकी है। इसमें महाराष्ट्र और केरल के अलावा पंजाब, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल है।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कोविड संक्रमण और वैक्सीनेशन को लेकर समीक्षा बैठक हुई। मुख्यमंत्री निवास पर स्वास्थ्य अधिकारियों की इस बैठक में नए स्ट्रेन पर सबसे ज्यादा चिंता व्यक्त की गई। इसके बाद यह फैसला किया गया। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कोविड संक्रमण और वैक्सीनेशन को लेकर समीक्षा बैठक हुई। मुख्यमंत्री निवास पर स्वास्थ्य अधिकारियों की इस बैठक में नए स्ट्रेन पर सबसे ज्यादा चिंता व्यक्त की गई। इसके बाद यह फैसला किया गया।

मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले ही किया था अलर्ट 
दो दिन पहले मुख्यमंत्री गहलोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि महाराष्ट्र, केरल और मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना के यूके स्ट्रेन के अलावा दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील से आए नए स्ट्रेन भी मिले हैं। पिछले साल इसी समय पर देश में कोरोना के मामले बढ़ना शुरू हुए थे। यह वक्त बेहद सावधानी रखने का है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें एवं कोई भी लक्षण दिखने पर खुद को आइसोलेट कर अपना कोविड टेस्ट करवाएं। थोड़ी सी लापरवाही सभी के लिए परेशानी का कारण बन सकती है।

महाराष्ट्र में कुछ शहरों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू भी लगा
महाराष्ट्र में यहां प्रतिदिन औसतन 4 से 5 हजार केस आ रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से यहां मरीजों की संख्या 6 हजार को पार कर रही है। 24 फरवरी को महाराष्ट्र में 8 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इस स्थिति को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने पिछले दिनों कुछ शहरों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू भी लगाया है।





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS