डार्क जोन के शिकार हो रहे तृतीय श्रेणी शिक्षक, नहीं हो पा रहे वर्षों से तबादले

जयपुर 

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

प्रतिबंध हटाने की मांग को लेकर एक मार्च को जयपुर में महारैली


राजस्थान के तृतीय श्रेणी शिक्षक वर्षों से डार्क जोन के शिकार हो रहे हैं। डार्क जोन में लगे शिक्षकों के तबादलों पर प्रतिबन्ध वर्षों से चला आ रहा है। इससे उनमें आक्रोश है। तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने इसे लेकर जयपुर में महारैली निकालने की घोषणा की है।

राजस्थान शिक्षक संघ (युवा) ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक ज्ञापन भेज कर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानातरण पर लगे इसी प्रतिबंध को हटाने की मांग की है।

राजस्थान शिक्षक संघ (युवा) के प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र जाखड़ ने ज्ञापन में कहा कि शिक्षा विभाग के ही प्रथम श्रेणी शिक्षकों , प्रधानाचार्य के स्थानातरण किए जा रहे हैं। परन्तु तृतीय श्रेणी के शिक्षक सरकार की अस्पष्ट नीति के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की भेदभाव नीति की वजह से शिक्षक वर्ग में बहुत आक्रोश फैल रहा है। ज्ञापन में मांग की गई कि  इस विषय पर संज्ञान लेते हुए शिक्षकों के साथ न्याय पूर्ण नीति अपनाते हुए तृतीय शिक्षकों के स्थानातरण अविलंब प्रारंभ किए जाएं। | प्रतिबंधित व डार्क जोन नामक शब्दों को शिक्षा विभाग से पूर्ण रूप से हटाया जाकर सभी जिलों को सामान्य जिले घोषित कर इन जिलों में वर्षों से कार्यरत तृतीय श्रेणी व द्वितीय श्रेणी शिक्षकों का स्थानांतरण नीति के तहत तत्काल स्थानांतरण किए जाएं। जाखड़ ने कहा है कि अपनी इस मांग को लेकर तृतीय श्रेणी शिक्षकों की और से एक मार्च को जयपुर के 22 गोदाम पर महारैली निकालेंगे।





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS