यात्री भार के कारण बंद कर दिया गया था। उस समय यात्रीभार केवल 40 फीसदी ही रह गया था, लेकिन अब जैसे-जैसे अन्य ट्रेनों पर यात्रीभार बढ़ रहा है, उसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने इसका संचालन शुरू करने का निर्णय किया है। इस ट्रेन के लिए रिजर्वेशन भी जल्द शुरू होगा। इस ट्रेन का संचालन फिर से शुरू होने से अप-डाउनर्स को विशेष फायदा होगा।
आपको बता दें कि लॉकडाउन के बाद इस ट्रेन को पिछले साल अक्टूबर में फिर से शुरू किया गया था। अक्टूबर, नवंबर में भी कोरोना केस अधिक आने और यात्रीभार कम मिलने के कारण रेलवे ने ट्रेन का संचालन बंद कर दिया था।