भरतपुर
प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का रविवार को जिला क्रिकेट संघ (DCA) भरतपुर द्वारा क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ मिलकर धूमधाम से आतिशबाज़ी कर जन्मदिन मनाया।
जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुघन तिवारी ने बताया कि भजनलाल शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच के बीच में सबसे छोटे खिलाड़ियों के हाथ से केक कटवाकर जन्मदिन मनाया। इस दौरान सचिव ने सभी खिलाड़ियों को मिठाईयाँ खिलाई एवं अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई।

इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, अजय कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी, संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता, एस.आर क्रिकेट एकेडमी के संचालक अवदेश खटाना, बीनू सिंह एवं देवेश कुमार, जितेंद्र शर्मा, सुरेश शर्मा, गौरव फौजदार, रूपेंद्र मोहन, अंकित पांचाल, सहवाग, आदित्य सिंह, विक्की गुर्जर आदित्य गुर्जर, लव गुर्जर, सौरभ सिंह, अमन, लोकेंद्र सिंह, निखिल कुमार, धीरज सिंह, करतार सिंह, राज कुमार जैन, राहुल लोहिया, रविन्द्र कैमरिया, अमित सिंह, उत्तम शर्मा एवं अधिक संख्या में क्रिकेट खिलाड़ी एवं वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चीनिया एवं खेल प्रेमी मौजूद थे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सतीश पूनिया को BJP ने सौंपी नई जिम्मेदारी
इस स्टेट में असिस्टेंट प्रोफेसर के 562 पदों पर होगी भर्ती | जानें; किस विषय के कितने हैं पद
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें