भरतपुर के सरस चौराहे पर फ्लाईओवर बनवाने की मांग

भरतपुर 

भरतपुर जिला व्यापार महासंघ एवं ऑटो मोबाइल डीलर्स सोसाइटी का एक प्रतिनिधि मंडल सम्भागीय आयुक्त पीसी बेरवाल से मिला और सारस चौराहा पर भरतपुर से गुजरने वाले आगरा जयपुर नेशनल हाईवे 21 पर एक फ्लाईओवर बनवाने की मांग रखी।

प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता, जिला महामंत्री नरेंद्र गोयल, जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा, शहरअध्यक्ष भगवानदास बंसल, ऑटो डीलर्स सोसाइटी के अध्यक्ष विष्णू जैन, महामंत्री निरंजन मित्तल शामिल थे।

जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने सम्भागीय आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में ज्ञापन में बताया गया कि हाईवे गुजरने से यह एक व्यस्तम चौराहा होने के साथ-साथ भरतपुर मुख्य शहर का प्रवेश द्वार भी है। रिहायशी कालोनियां इस के चारों तरफ बन गई हैं। कॉलोनी वासी व आसपास के गांव के लोगों को शहर में प्रवेश करने के लिए इसी चौराहे से होकर गुजरना पड़ता है।

ज्ञापन में बताया गया कि सारस चौराहे पर उचित ट्रैफिक व्यवस्था ना होने के कारण अनेक लोग काल के ग्रास बन जाते हैं और काफी लोगों को हाईवे पर तीव्र गति से चलने वाले वाहनों से हुई दुर्घटनाओं के कारण अपाहिज का जीवन जीने को मजबूर होना पड़ता है। इसलिए सारस चौराह पर अति शीघ्र एक फ्लाईओवर का निर्माण किया जाना चाहिए। ज्ञापन की प्रतिलिपि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व सांसद रंजीता कोली को भी भेजी गई हैं।

दौसा में महिला डॉक्टर के सुसाइड मामले ने पकड़ा तूल, विरोध में उतरे प्रदेशभर के डॉक्टर्स, जयपुर में 30 मार्च को निजी अस्पताल रहेंगे बंद

हत्या का मुकदमा दर्ज होने पर डिप्रेशन में आई निजी हॉस्पिटल की महिला डॉक्टर ने किया सुसाइड, जानिए पूरा मामला

मामले को रफादफा करने को SHO ने मांगी एक लाख की घूस, 52 हजार लेते हुए ACB ने दबोचा

ACB की बड़ी कार्रवाई: बिल पास करने के एवज में कैशियर ने मांगे थे 11 लाख, दो लाख लेते हुए दलाल सहित दबोचा

बेअसर रही बैंक कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल

सौ करोड़ की दवा की अवैध बिक्री का मामला: राजस्थान के दवा विक्रेता के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

जब कश्मीरी पंडितों पर हो रहा था जुल्म तब आखिर RSS कर क्या रहा था?