खाटूश्याम से लौटते वक्त मौत की नींद सो गईं 11 ज़िंदगियां | खड़े कंटेनर से भिड़ी पिकअप, 7 बच्चों समेत पूरा परिवार तबाह

दौसा 

बुधवार तड़के दौसा-मनोहपुर रोड पर बापी के पास ऐसा मंजर बना कि देखने वालों की रूह कांप उठी। सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर में यात्रियों से भरी पिकअप सीधी घुस गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि 7 बच्चों और 4 महिलाओं समेत 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल महिला ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि 20 से ज्यादा यात्री घायल हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर है।

जेब पर फिर वार! | इस बैंक ने मिनिमम बैलेंस ही नहीं ATM और ट्रांजेक्शन पर भी लगा दिया चार्ज

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर की आवाज़ कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। पिकअप का आगे का हिस्सा पिचककर कबाड़ हो गया और यात्री उसमें फंस गए। पुलिस और स्थानीय लोग कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाल पाए। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे घंटों बाद खोला जा सका।

खाटूश्याम से लौटते समय हुआ हादसा
डीएसपी रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि सभी यात्री उत्तर प्रदेश के एटा जिले के असरौला गांव के रहने वाले थे। ये लोग पहले खाटूश्यामजी और फिर सालासर बालाजी के दर्शन कर घर लौट रहे थे। शुरुआती जांच में सामने आया कि पिकअप चालक को नींद की झपकी आने से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े कंटेनर में जा भिड़ा।

मौत की लिस्ट में मासूम भी
मृतकों में पूर्वी (3), प्रियंका (25), दक्ष (12), शीला (35), सीमा (25), अंशु (26) और सौरभ (35) की पहचान हो चुकी है। बाकी चार शवों की पहचान जारी है। घायलों में तीन छोटे बच्चे भी हैं, जिनमें से एक की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। गंभीर घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि चार मामूली घायलों का इलाज दौसा जिला अस्पताल में चल रहा है।

राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री ने जताया शोक
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार और परिजनों की सहायता के निर्देश दिए।

मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा—“पिकअप में सवार बच्चों की चप्पलें, खिलौने और पूजा की थालियां सड़क पर बिखरी पड़ी थीं… ऐसा लगा मानो पल भर में पूरा संसार उजड़ गया हो।”

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

जेब पर फिर वार! | इस बैंक ने मिनिमम बैलेंस ही नहीं ATM और ट्रांजेक्शन पर भी लगा दिया चार्ज

OPS बहाली को लेकर संसद में सरकार का बड़ा बयान, वित्त मंत्री ने बताई ये बात

अब पेंशनर्स की दवा-टेस्ट की लिमिट 50 हजार नहीं… सीधा 7 लाख तक! | जानिए किसके पास होगी रकम बढ़ाने की ताकत

सरकार का बड़ा फैसला: CGHS मरीजों और अस्पतालों को अब इस परेशानी से मिला छुटकारा

35 जरूरी दवाएं हुईं सस्ती, दिल-डायबिटीज-इंफेक्शन के मरीजों को बड़ी राहत | देखें लिस्ट

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें