जयपुर
जयपुर के बजाज नगर थाने में तैनात कांस्टेबल संजय गुर्जर के मर्डर के मामले में एक आरोपी पुलिस से बचने के लिए अपनी जीप पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर जयपुर में घूम रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम मंडावर थाना क्षेत्र के हल्देना निवासी प्रदीप मीणा है। उसके पास से पुलिस ने एक जीप बरामद की है, जिससे पुलिस कांस्टेबल की बाइक को टक्कर मारने के बाद हत्या की गई थी।
पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल की हत्या के मामले में कांस्टेबल का भतीजा और मुख्य आरोपी रविंद्र उर्फ़ कालू गुर्जर निवासी पांचोली समेत 11 बदमाश अभी फरार चल रहे हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीम बनाकर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। एसपी ने बताया कि हत्या के आरोपियों को संरक्षण देने या उनकी आर्थिक मदद करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य आरोपी
पुलिस के अनुसार कांस्टेबल संजय गुर्जर की हत्या के मामले में उसके भतीजे रविंद्र उर्फ कालू गुर्जर निवासी पांचोली, विजय मीणा निवासी करोड़ी, नरेश गुर्जर निवासी रामगढ़ व शंकर मीणा निवासी कोशाली, सूरवाल सवाईमाधोपुर को मुख्य आरोपी बनाया है।
सह आरोपी
पुलिस ने विशाल मीणा निवासी मोहनपुर महुवा, सरदार मीणा निवासी अजीजपुर टोडाभीम, भूपेंद्र मीणा निवासी जावली का बास बसवा, उमेश मीणा निवासी रसीदपुर मंडावर, लाखन मीणा निवासी रसीदपुर, आलोक मीणा निवासी करेल बोली सवाईमाधोपुर तथा एक सह आरोपी विशाल मीणा के दोस्त अशोक अजबगढ़ को भी नामजद किया है।
यह है मामला
23 जुलाई को घरेलू विवाद में दौसा जिले में मानपुर पेट्रोल पंप के पास बजाज नगर थाना जयपुर में तैनात व पांचोली निवासी कांस्टेबल संजय गुर्जर की उसके भतीजे रविंद्र व अन्य बदमाशों ने हमला कर हत्या कर दी थी। मामला कोई जमीन विवाद का बताया जा रहा है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- अस्थाई जूनियर रेजिडेंट के पदों में 6 माह की अभिवृद्धि
- प्रदेश के इन जिलों में खोले जाएंगे 11 न्यायालय, 119 पदों का होगा सृजन | प्रति न्यायालय 2.97 करोड़ रुपए मंजूर
- दौसा में हो रही है श्रीमद् भगवत गीता कथा, 27 सितंबर को होगी पूर्णाहुति
- मिल गया राजस्थान विश्वविद्यालय को नया स्थाई कुलपति | शेखावाटी यूनिवर्सिटी में भी हुई कुलपति की नियुक्ति
- इस वजह से आक्रोशित हुए कच्चा परकोटा के रहवासी, किया धरना – प्रदर्शन का ऐलान
- बताओ तो जानें: किस SHO की है यह अश्लील फोटो? डीग एसपी ने बताया यह नाम
- भरतपुर गार्डनिंग ग्रुप चलाएगा पौधारोपण अभियान, सोसाइटी का गठन करने का फैसला
- चार दिन से लापता PNB कर्मचारी का शव गुलाब सागर में मिला
- लोक परिवहन की बस ने पदयात्रियों को रौंदा, टैम्पो चालक सहित पांच की मौत | ओवरटेक के प्रयास में हुआ हादसा
- भरतपुर में धूमधाम से मनाया जाएगा अग्रसेन जयंती महोत्सव, नौ दिन तक चलेंगे कार्यक्रम