दौसा निवासी कांस्टेबल की हत्या का आरोपी जीप पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहा था जयपुर, पुलिस ने दबोचा

जयपुर 

जयपुर के बजाज नगर थाने में तैनात  कांस्टेबल संजय गुर्जर के मर्डर  के मामले में एक आरोपी पुलिस से बचने के लिए अपनी जीप पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर जयपुर में घूम रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम मंडावर थाना क्षेत्र के हल्देना निवासी प्रदीप मीणा है। उसके पास से पुलिस ने एक जीप बरामद की है, जिससे पुलिस कांस्टेबल की बाइक को टक्कर मारने के बाद हत्या की गई थी।

पुलिस  ने बताया कि कांस्टेबल की हत्या के मामले में कांस्टेबल का भतीजा और मुख्य आरोपी रविंद्र उर्फ़ कालू गुर्जर निवासी पांचोली समेत 11 बदमाश अभी फरार चल रहे हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीम बनाकर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। एसपी ने बताया कि हत्या के आरोपियों को संरक्षण देने या उनकी आर्थिक मदद करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जयपुर के बजाज नगर में तैनात कांस्टेबल जिसकी हत्या की गई

मुख्य आरोपी
पुलिस के अनुसार कांस्टेबल संजय गुर्जर की हत्या के मामले में उसके भतीजे रविंद्र उर्फ कालू गुर्जर निवासी पांचोली, विजय मीणा निवासी करोड़ी, नरेश गुर्जर निवासी रामगढ़ व शंकर मीणा निवासी कोशाली, सूरवाल सवाईमाधोपुर को मुख्य आरोपी बनाया है।

सह आरोपी
पुलिस ने विशाल मीणा निवासी मोहनपुर महुवा, सरदार मीणा निवासी अजीजपुर टोडाभीम, भूपेंद्र मीणा निवासी जावली का बास बसवा, उमेश मीणा निवासी रसीदपुर मंडावर, लाखन मीणा निवासी रसीदपुर, आलोक मीणा निवासी करेल बोली सवाईमाधोपुर तथा एक सह आरोपी विशाल मीणा के दोस्त अशोक अजबगढ़ को भी नामजद किया है।

यह है मामला
23 जुलाई को घरेलू विवाद में दौसा जिले में मानपुर पेट्रोल पंप के पास बजाज नगर थाना जयपुर में तैनात व पांचोली निवासी कांस्टेबल संजय गुर्जर की उसके भतीजे रविंद्र व अन्य बदमाशों  ने हमला कर हत्या कर दी थी। मामला कोई जमीन विवाद का बताया जा रहा है।



 

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?