दौसा में पटवारी ने मांगे सवा लाख, एसीबी ने 25 हजार लेते दबोचा

लालसोट (दौसा )

दौसा जिले के लालसोट उपखण्ड के पट्टी किशोरपुरा ग्राम पंचायत में तैनात एक पटवारी गैर मुमकिन भूमि को रेगुलर करने तथा उक्त भूमि पर स्वीकृत वेटेरिनरी अस्पताल व सामुदायिक भवन को दूसरी जगह शिफ्ट करने की एवज में 1.25 लाख मांग रहा था। एसीबी की टीम ने उसे 25 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। वह परिवादी से रिश्वत की पांच हजार की पहली किश्त पहले ले चुका था।

जानकारी के अनुसार बिनोरी गांव निवासी मनमोहन बैरवा ने 18 जून को दौसा एसीबी कार्यालय में  शिकायत दी थी कि गांव में गैर मुमकिन भूमि पर उनका  करीब 50 वर्षों से कब्जा है। उक्त भूमि पर पटवारी द्वारा सरपंच के लेटर पेड पर लिखा हुआ बताकर पशु चिकित्सालय एवं सामुदायिक भवन बनने की बात कही। पटवारी ने दोनों भवनों को यहां से हटाकर दूसरी जगह बनवाने की बात कहते हुए 30 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड की। इसके अलावा पटवारी विक्रमसिंह ने गैर मुमकिन भूमि को उनके नाम करने की एवज में एक लाख रुपए मांगे।

सत्यापन में परिवादी की शिकायत सही पाई गई। 22 जून को रिश्वत की दूसरी किश्त के रूप में 25 हजार लेते हुए एसीबी ने पटवारी को रंगे हाथों दबोच लिया। एसीबी के निरीक्षक कप्तान सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करने वाली टीम में कांस्टेबल जबर सिंह, राकेश, दिनेश कुमार व लोकेश शामिल थे।




 

ये भी पढ़ें